भारतीय क्रिकेट का सबसे बड़ा समंदर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को माना जाता है और हर साल इस टी20 लीग से कई खिलाड़ी मोती की तरह चमक कर विश्व पटल पर छा जाते हैं. इसी आईपीएल के समंदर से 'SKY' यानि सूर्य कुमार यादव (Suryakumar Yadav) भी निकले हैं जो इन दिनों हर एक फैंस के स्टार बने हुए हैं. ऐसे में सूर्य कुमार यादव ने अब एक बड़ा खुलासा किया और बताया कि क्रिकेट के मैदान में उन्हें सबसे पहले 'SKY' गौतम गंभीर ने कहा था. जो इन दिनों लखनऊ सुपर जायंट्स को बतौर मेंटोर आईपीएल चैंपियन बनाने में जुटे हुए हैं.
टीम इंडिया और मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव ने 'ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस' यूट्यूब शो में कहा, "जब मैं 2014 में केकेआर गया था तो गौती (गौतम गंभीर) भाई ने मुझे पीछे से दो-तीन बार 'SKY' कहा था. मैंने ध्यान नहीं दिया. फिर उन्होंने कहा, 'मैं आपको ही बुला रहा हूं. अपने नाम के शुरूआती अक्षर देखें!' तभी मुझे एहसास हुआ कि हाँ यह 'SKY' है."
2014 से 17 तक केकेआर का हिस्सा थे सूर्य
सचिन से जुड़ा किस्सा किया साझा
ऐसे में जब सूर्य पहली बार मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम में गए उस समय को याद करते हुए कहा, "जब मैं पहली बार मुंबई के ड्रेसिंग रूम में गया, तो बैठने के लिए कोई जगह नहीं थी. मैं अपने किट बैग के साथ खड़ा था. तेंदुलकर एक गणेश की मूर्ति के पास बैठते थे. उन्होंने मुझे अपने पास बैठने के लिए कहा और तब से मैं वहीं बैठता हूँ. अगर भगवान ने आपको अपने पास बैठने के लिए कहा है, तो हमेशा ऐसा ही करें."