मैच का रुख मोड़ने वाले खिलाड़ी ने RCB की जीत के बाद दिया बड़ा बयान, कहा-अंपायर को बीयर पिलानी चाहिए थी

मैच का रुख मोड़ने वाले खिलाड़ी ने RCB की जीत के बाद दिया बड़ा बयान, कहा-अंपायर को बीयर पिलानी चाहिए थी

मुंबई. इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के मंगलवार को खेले गए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपरजायंट्स (Royal Challengers Bangalore vs Lucknow Super Giants) के मुकाबले में आखिरी ओवरों में माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया था. वजह थी अंपायर का वो फैसला जिसमें उन्‍होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Jos Hazlewood) की एक काफी बाहर जाती गेंद को वाइड करार नहीं दिया. इसे लेकर क्रीज पर मौजूद लखनऊ के बल्‍लेबाज मार्कस स्‍टोइनिस ने नाराजगी भी जाहिर की. बात तब और बिगड़ गई जब स्‍टोइनिस अगली ही गेंद पर बोल्‍ड आउट हो गए और अंपायर पर चीखते हुए मैदान से बाहर गए. हालांकि बाद में स्‍टोइनिस को इस व्‍यवहार के लिए फटकार भी लगाई गई. इस बीच, मैच जीतने के बाद आरसीबी के गेंदबाज जोश हेजलवुड ने मजाकिया अंदाज में कहा कि उन्‍हें अंपायर को बीयर पिलानी चाहिए जिन्‍होंने उनकी वाइड गेंद को वाइड करार नहीं दिया.

हेजलवुड ने कहा, गेंद फेंकने के बाद मैं मुड़कर अपने बॉलिंग मार्क पर तेजी से जा रहा था. मैं खुशकिस्‍मत रहा कि उसे वाइड गेंद करार नहीं दिया गया. इसलिए मुझे अंपायर को बीयर पिलानी चाहिए थी. हेजलवुड ने इस मैच में कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 25 रन देकर लखनऊ के चार बल्‍लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. वहीं, बैंगलोर के कप्‍तान फाफ डुप्‍लेसी ने शतक के संकेत देते हुए कहा कि वो जल्‍द ही आएगा. फाफ ने मैच खत्‍म होने के बाद कहा, मैंने 96, 97 रन बनाए हैं, उम्‍मीद है कि शतक भी जल्‍दी ही आएगा. फाफ ने साथ ही कहा, हमें किसी ऐसे बल्‍लेबाज की जरूरत थी तो पारी को स्थिरता दे सके और अंत में तेजी से रन बना सके. सौभाग्‍य से इस मैच में मैं ऐसा करने में कामयाब रहा. अहम बात ये है कि मैं अपनी योजना के अनुसार बल्‍लेबाजी करने में कामयाब रहा.

केएल राहुल ने हार के बाद क्‍या कहा 
दूसरी ओर, लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्‍तान केएल राहुल ने हार के बाद कहा कि हम पावरप्‍ले में ज्‍यादा विकेट लेने के बावजूद आरसीबी को बड़ा स्‍कोर खड़ा करने से रोक नहीं सके. उन्‍होंने कहा, हमने अच्‍छी शुरुआत की और पहल ही ओवर में दो विकेट हासिल कर लिए. लेकिन इसके बावजूद पावरप्‍ले में 50 रन दे दिए. हमें निश्चित तौर पर इससे बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए था. हमने 15 से 20 अतिरिक्‍त रन दे दिए जिन्‍हें रोका जा सकता था. बल्‍लेबाजी के दौरान हमें साझेदारी की जरूरत थी. हमने देखा कि फाफ ने आरसीबी के लिए कैसा खेल दिखाया. हमें शीर्ष तीन या चार बल्‍लेबाजों में से एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत है जो बड़ी पारी खेल सके.