इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 2022 सीजन कई मायनों में बीसीसीआई सेलेक्टर्स (BCCI Selectors) के लिए फायदेमंद साबित होगा. क्योंकि इसी के दम पर सेलेक्टर्स यहां टीम इंडिया का चयन करेंगे. टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का आयोजन इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाला है और आईपीएल में कई ऐसे युवा खिलाड़ी हैं जो अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित कर रहे हैं. अक्टूबर में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है लेकिन उससे ठीक पहले सेलेक्टर्स को यहां भारतीय टीम का चयन करना है. इसी बीच हरभजन सिंह ने एक अनकैप्ड खिलाड़ी को लेकर बड़ी बात कह दी है. भज्जी ने इस गेंदबाज को टी20 टीम में सेलेक्ट करने की बात कही है.
भज्जी का बड़ा दांव
बता दें कि हरभजन सिंह यहां टूर्नामेंट में कमेंट्री कर रहे हैं और हर खिलाड़ी को काफी करीब से देख रहे हैं. ऐसे में भज्जी ने सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक को लेकर कहा है कि, ये गेंदबाज कमाल की गेंदबाजी कर रहा है और आनवाले समय में इसका चयन टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में हो सकता है. उमरान ने पंजाब के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया, आखिरी ओवर मेडन डाला और अपने खाते में कुल 4 विकेट लिए. एक इंटरव्यू में हरभजन ने कहा कि, टी20 टीम में चयन के लिए इस खिलाड़ी का नाम सबसे ऊपर आना चाहिए.
टीम इंडिया की जर्सी कर रही है मिस
हरभजन सिंह ने कहा कि, टीम इंडिया की जर्सी उमरान मलिक को मिस कर रही है और उन्हें ये जल्द से जल्द मिलनी चाहिए. मुझे लगता है कि, वो इसके लायक हैं और उन्हें टीम इंडिया के लिए चुना भी जाना चाहिए. इसके अलावा भज्जी ने ये भी कहा कि, उमरान को यहां टी20 वर्ल्ड कप भी खेलना चाहिए. ऑस्ट्रेलिया में भी ये खिलाड़ी मैच विनर साबित हो सकता है.