नई दिल्ली। वेस्टइंडीज में खेले जा रहे अंडर-19 विश्व कप में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन जारी है. 17 खिलाड़ियों के दल में से 6 भारतीय खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने के बावजूद टीम इंडिया के विजय अभियान पर कोई असर नहीं पड़ा. जिसका नतीजा यह रहा कि जूनियर टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में जगह बना ली हैं. जहां उसका 2 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया से सामना होना है. ऐसे में टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी अंडर-19 विश्व कप पर निगाहें जमा रखी है और उनका मानना है कि इस टीम के तेज गेंदबाज ऑलराउंडर राजवर्धन हंगरगेकर पर आईपीएल नीलामी के दौरान करोड़ों की बरसात हो सकती है. क्योंकि यह बहुत ही काबिल खिलाड़ी है.
अश्विन ने बताया क्यों राजवर्धन पर बरसेंगे पैसे
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए कहा, "एक खिलाड़ी निश्चित तौर पर आईपीएल ऑक्शन के दौरान फ्रेंचाइजीज की नजर में रहेगा. कौन सी फ्रेंचाइजी उन्हें खरीदेगी यह तो मुझे नहीं पता. हां, इतना कह सकता हूं कि उसे कोई न कोई जरूर ले लेगा. उसका नाम राजवर्धन हंगरगेकर है. वो सीधे हाथ से मध्यम गति से गेंदबाजी करता है और इनस्विंग गेंदबाजी भी बहुत अच्छे से कर लेता है. मौजूदा वक्त में इशांत शर्मा ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिनमें ये काबिलियत है. आमतौर पर इनसिवंग बल्लेबाज को फंसा देती है. यही वजह है कि मुझे लगता है कि राजवर्धन की डिमांड रहेगी. वो निचले मध्यक्रम के लिए एक मजबूत हिटर बल्लेबाज है. वो गेंद को हिट करने के दौरान काफी पावर से शॉट लगता है. उसपर 5-10 बिड लगनी चाहिए. उसपर जरूर नजर रखना."
राजवर्धन में शामिल हार्दिक की झलक
इस तरह राजवर्धन की मध्य गति की गेंदबाजी और उनकी पॉवर हिटिंग की काबिलियत देखते हुए. सभी क्रिकेट पंडित और दिग्गज भविष्य का हार्दिक पांड्या बता रहे हैं. इतना ही नहीं भारत को अभी भी एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की सख्त जरूरत भी है. क्योंकि हार्दिक पांड्या पूरी तरह से फिट नहीं हैं उनके विकल्प के तौर पर विजय शंकर, शिवम् दुबे और वेंकटेश अय्यर जैसे खिलाड़ियों को आजमाया जा चुका है. ऐसे में राजवर्धन अगर शानदार खेल दिखाते हैं तो उनके लिए सीनियर टीम इंडिया की राह आसान हो सकती है.