रोहित और बुमराह से भी आगे जाएगा ये स्टार क्रिकेटर, दिग्गज ने लगाया बड़ा दांव

रोहित और बुमराह से भी आगे जाएगा ये स्टार क्रिकेटर, दिग्गज ने लगाया बड़ा दांव

भारतीय क्रिकेट (India Cricket) का भविष्य काफी उज्जवल नजर आ रहा है क्योंकि कई स्टार खिलाड़ी ऐसे हैं जो टीम इंडिया में एंट्री करने के लिए तैयार हैं. वर्तमान में भारतीय टीम में विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी हैं लेकिन आने वाले समय में कई फ्रेश चेहरे इन दिग्गज खिलाड़ियों की जगह लेंगे. ऐसे में इस प्रोसेस की शुरुआत हो चुकी है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भले ही हर फॉर्मेट में टीम की कमान संभाल रहे हैं लेकिन आईपीएल एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसमें कई खिलाड़ी तैयार हो रहे हैं जो भविष्य में टीम इंडिया की कप्तानी कर सकते हैं. 


IPL सुधार रहा है भारतीय क्रिकेट का भविष्य

आईपीएल में 7 ऐसे युवा खिलाड़ी हैं जो फिलहाल टूर्नामेंट में टीमों की कमान संभाल रहे हैं. इसमें केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या शामिल हैं. ऐसे में अब साउथ अफ्रीका के कप्तान ग्रीम स्मिथ ने दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि, सैमसन और दिनेश कार्तिक के अच्छे प्रदर्शन के बावजूद पंत यहां चूक नहीं सकते. ऐसे में सबकुछ अंत में कॉम्बिनेशन पर निर्भर होगा. आप पंत को टीम से अब बाहर नहीं कर सकते. आनेवाले समय में ये खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए हर फॉर्मेट में खेलेगा और सुपरस्टार खिलाएगा. 


पंत की कप्तानी से प्रभावित हुए स्मिथ

स्मिथ ने कहा कि, पंत की कप्तानी ने उन्हें काफी ज्यादा प्रभावित किया है. लेकिन उनकी बल्लेबाजी और ज्यादा निखरेगी जब पंत को टॉप ऑर्डर में भेजा जाएगा. पंत हर मैच में अच्छी शुरुआत करते हैं लेकिन यहां उन्हें शांत रहने की जरूरत है. पंत को अगर आगे भेजा जाएगा तो इससे उन्हें और टीम को फायदा मिलेगा. पंत को नंबर 3 पर खिलाकर उन्हें समय देना होगा और उनपर से दबाव हटाना होगा.


पंत के टी20 करियर की बात करें तो इस खिलाड़ी ने 43 मैचों में 24.39 के एवरेज के साथ कुल 683 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके नाम 3 अर्धशतक हैं. पंत ने आईपीएल में 87 मैचों में 35.36 के एवरेज के साथ कुल 2581 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके नाम 15 अर्धशतक और 1 शतक शामिल है.