IPL 2022 प्लेऑफ के स्थान पर अभी भी जारी विचार, अगले साल हो सकता है महिला आईपीएल

IPL 2022 प्लेऑफ के स्थान पर अभी भी जारी विचार, अगले साल हो सकता है महिला आईपीएल

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का आगाज 26 मार्च से होना है और ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) सभी प्रकार की तैयारियों में व्यस्त है. इसी बीच आईपीएल के शुरू होने पहले गवर्निंग काउंसिल की बैठक हुई और उसमे शामिल आईपीएल चेयरमैन ब्रजेश पटेल ने स्पोर्ट्स तक को जानकारी देते हुए बताया कि मुंबई और पुणे (Mumbai and Pune) में खेल जाने वाले लीग मैच के बाद प्लेऑफ के लिए स्थान अभी तय नहीं हुआ है. जबकि महिला चैलेंजर्स टूर्नामेंट के सभी मैच पुणे में कराए जाने की संभावना मजबूत नजर आ रही है. इसके अलावा बीसीसीआई के एक सूत्र ने महिला आईपीएल को लेकर भी बड़ा संकेत दिया. उसका मानना है कि अगले साल पुरुष और महिला दोनों आईपीएल फैंस को देखने को मिल सकते हैं. 

प्लेऑफ का स्थान नहीं हुआ तय 

गौरतलब है कि आईपीएल के आगामी 15वें सीजन के सभी 70 लीग मैच मुंबई और पुणे दो शहरों की मिलकर चार स्टेडियम में खेल जाएंगे. इसमें 25 प्रतिशत फैंस को आने की अनुमति भी दी गई है. इस तरह 70 लीग मैचों के बाद आईपीएल के प्लेऑफ के चार मुकाबले किन स्टेडियम और शहर में खेले जाएंग. इसको लेकर बैठक में अभी सहमती नहीं बनी है. पहले ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही थी कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल के प्लेऑफ खेले जा सकते हैं. जिसके बारे आईपीएल चेयरमैन ब्रजेश पटेल ने स्पोर्ट्स तक से कहा कि अभी तक कुछ भी प्लेऑफ के बारे में तय नहीं हुआ है और जल्द ही इसके स्थान का अधिकारिक ऐलान कर दिया जाएगा. 


बता दें कि आईपीएल का आगामी सीजन 26 मार्च से शुरू हो रहा है. जिसमें रविन्द्र जडेजा की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना करेगी. आईपीएल का फाइनल मुकाबला 29 मई को खेला जाना है. जिसके लिए अभी तक मैदान निर्धारित नहीं किया गया है.