'ऑफ स्पिनर को टी20 में सब मारने...', चेन्नई के नेट गेंदबाज को जब धोनी ने दिया चौंकाने वाला जवाब

'ऑफ स्पिनर को टी20 में सब मारने...', चेन्नई के नेट गेंदबाज को जब धोनी ने दिया चौंकाने वाला जवाब

एमएस धोनी (Ms Dhoni) से मिलना वर्तमान में हर खिलाड़ी का सपना होता है. और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) एक ऐसा प्लेटफॉर्म जहां ये सपना साकार होता है. टूर्नामेंट के सबसे बड़े नामों में से एक धोनी को क्रिकेट का मास्टरमाइंड कहा जाता है. धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक 4 खिताब पर कब्जा कर लिया है. वर्ल्ड विजेता कप्तान चेन्नई फैंस के लिए थाला के नाम से जाने जाते हैं. 40 साल की उम्र में भी धोनी रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. इस साल हालांकि चेन्नई की कमान उन्होंने रवींद्र जडेजा को दी है लेकिन मैच को वो आज भी कंट्रोल करते हैं.

हर खिलाड़ी को करते हैं प्रभावित

आईपीएल 2022 के लिए चेन्नई के नए ऑफ स्पिनर सलमान खान फिलहाल फ्रेंचाइजी के लिए नेट गेंदबाज हैं और वो जल्द ही आईपीएल खिलाड़ी बनने वाले हैं. क्रिकेटर मुकेश चौधरी और प्रशांत सोलंकी भी चेन्नई के लिए नेट गेंदबाजी करते थे जिसके बाद आज दोनों टीम के लिए खेल रहे हैं. मेगा नीलामी में दोनों को टीम ने खरीदा था. ऐसे में टीम के नेट गेंदबाज सलमान खान ने एक इंटरव्यू में वो किस्सा सुनाया जब उनकी धोनी के साथ मुलाकात हुई थी.

टी20 में सब मारते हैं.

सलमान ने कहा कि, मैंने धोनी भाई और जडेजा से बात की और हो सकता है कि ये दो महीने मेरी जिंदगी बदल दें. मैंने धोनी भाई से अपनी गेंदबाजी को लेकर पूछा. उन्होंने कहा कि, सलमान ऑफ स्पिनर को टी20 में सब मारने ही देखते हैं, तो थोड़ा सा दिमाग से डालने का, ज्यादा सोचना का नहीं. उन्होंने कहा कि, वो मुझसे कुछ मैचों के बाद बात करेंगे. सलमान ने ये भी कहा कि, फ्रेंचाइजी उन्हें भी टीमों के दूसरे खिलाड़ियों की तरह देखती है. टीम का वातावरण शानदार है.