नई दिल्ली. महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) भले ही आईपीएल (IPL 2022) टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Superkings) की कप्तानी छोड़ चुके हैं लेकिन जब वो मैदान पर होते हैं तो सुर्खियों में भी उन्हीं का चेहरा रहता है. आईपीएल 2022 के रविवार को खेले गए पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपरकिंग्स (Punjab Kings vs Chennai Superkings) के मुकाबले में हालात कुछ ऐसे ही रहे. इस दौरान धोनी ही धोनी छाए रहे. पहले तो उन्होंने पुराने दिनों की याद ताजा कराते हुए पंजाब के बल्लेबाज भानुका राजपक्षा को बड़ी फुर्ती से रनआउट किया. फिर उसके बाद जबरदस्त विकेटकीपिंग करते हुए लेग साइड पर लियाम लिविंगस्टोन का कैच लिया. हालांकि ये कैच लेते हुए वो पूरी तरह आश्वस्त नहीं थे और इसी वजह से तुरंत खुद ही थर्ड अंपायर का इशारा कर दिया. बाद में रीप्ले में साफ हुआ कि गेंद जमीन पर छू गई थी. और बल्लेबाजी के दौरान भी धोनी ने तब सुर्खियां बटोरी जब वो विकेट के पीछे कैच देकर आउट हो गए थे लेकिन उन्होंने खुद से क्रीज नहीं छोड़ी और डीआरएस में साफ हुआ कि गेंद धोनी के बल्ले से लगकर विकेटकीपर के दस्तानों में गई है. आइए, इन तीनों वाकयों से आपको इस खबर में रूबरू कराते हैं.
धोनी ने दिखाई गजब की फुर्ती
दरअसल, धोनी के धमाल की शुरुआत पंजाब किंग्स की पारी के दूसरे ओवर की दूसरी गेंद से हुई. इस गेंद पर भानुका राजपक्षा ने लेग साइड पर शॉट खेला और सिंगल के लिए दौड़ पड़े. दूसरे छोर पर शिखर धवन ने भी कुछ कदम आगे बढ़ाए लेकिन उसके बाद वो गेंद के क्रिस जॉर्डन को क्रॉस करने का इंतजार करने लगे. इस बीच राजपक्षा आधी पिच तक पहुंच चुके थे. तभी जॉर्डन ने गेंद पकड़कर बल्लेबाजी छोर पर फेंक दी. इसी दौरान धोनी ने गजब की फुर्ती और प्रजेंस ऑफ माइंड दिखाते हुए स्टंप तक दौड़ लगाई और गेंद पकड़कर गिल्लियां बिखेर दीं. राजपक्षा 5 गेंदों पर 9 रन बनाकर आउट हो गए.
धोनी की ईमानदारी के कायल हुए प्रशंसक
इसके बाद पंजाब की पारी का आठवां ओवर ड्वेन प्रिटोरियस करने आए. इस ओवर की दूसरी गेंद उन्होंने लेग साइड पर की जिसे लियाम लिविंगस्टोन ने फ्लिक करने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेट के पीछे चली गई. धोनी ने इस गेंद को पकड़ा और चेन्नई के खिलाड़ी इस कैच का जश्न मनाने लगे. हालांकि धोनी ने तुरंत ही कैच की अपील करते हुए थर्ड अंपायर का इशारा कर दिया. धोनी खुद निश्चिंत नहीं थे कि गेंद जमीन से छुई है या नहीं. रीप्ले में स्पष्ट हो गया कि धोनी के दस्तानों में पहुंचने के बाद गेंद जमीन को छू गई थी. सोशल मीडिया पर धोनी की इस ईमानदारी की खूब प्रशंसा भी हुई.