आईपीएल 2022 चेन्नई सुपर किंग्स के लिए दूसरा ऐसा सीजन रहा जब टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई. लेकिन यह सीजन एक और वजह से इस टीम के लिए भुलाने लायक बन गया. आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स का एक भी बल्लेबाज 400 रन तक नहीं बना पाया. यह इस टीम के इतिहास में पहली बार हुआ है. इससे पहले जब भी टीम आईपीएल में उतरी है तब उसकी तरफ से कम से कम एक बल्लेबाज ने तो 400 या इससे ज्यादा रन बनाए हैं. आईपीएल 2022 में चेन्नई की तरफ से ऋतुराज गायकवाड ने सबसे ज्यादा 14 मैच में 368 रन बनाए. उनके बाद शिवम दुबे का नाम आता है जिन्होंने 11 मैच में 289 रन बनाए. अंबाती रायडू ने 274, डेवॉन कॉन्वे ने 252 और मोईन अली ने 244 रन बनाए. महेंद्र सिंह धोनी के बल्ले से 232 रन निकले.
2022 से पहले हर बार 400 पार
अब अगर आईपीएल 2022 से पहले की सीजन की बात करें तो 2008 से 2015 और फिर 2018 से 2021 तक हर बार चेन्नई का कोई न कोई बल्लेबाज 400 रन के पार गया. 2016 और 2017 में सीएसके की टीम सस्पेंशन की वजह से नहीं खेल पाई थी. 2008 में जब आईपीएल का पहला सीजन खेला गया तब सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धोनी ने 400 प्लस रन बनाए थे. उस समय टीम फाइनल तक पहुंची थी. 2009 में सुरेश रैना और मैथ्यू हेडन ने यह मुकाम हासिल किया. तब टीम प्लेऑफ तक गई. 2010 में चेन्नई को पहली बार आईपीएल ट्रॉफी मिली. उस समय रैना के अलावा मुरली विजय ने 400 से ज्यादा रन एक सीजन में बनाए.
2018 में 4 बल्लेबाजों का कमाल
2018 में सस्पेंशन के बाद फिर से चेन्नई की वापसी होती है. इस बार चेन्नई के चार बल्लेबाजों ने 400 से ज्यादा रन बनाए. इनमें रैना, धोनी, शेन वॉटसन और अंबाती रायडू के नाम आते हैं. इस साल सीएसके ने तीसरी बार खिताब जीता. 2019 में सीएसके फिर से फाइनल खेली. अबकी बार केवल कप्तानी धोनी ही 400 से ज्यादा रन बना सके. 2020 वो पहला साल था जब चेन्नई लीग स्टेज से बाहर हुई. केवल फाफ डु प्लेसी ही 400 रन से आगे जा सके. 2021 में सीएसके फिर से चैंपियन बनी. इस बार फाफ डु प्लेसी और ऋतुराज गायकवाड़ ने 400 रन से ज्यादा बनाए.
सीएसके की तरफ से सुरेश रैना ने सबसे ज्यादा आठ सीजन में 400 या इससे ज्यादा रन बनाए. फिर धोनी आते हैं जिन्होंने चार बार ऐसा किया. मुरली विजय, माइक हसी, ब्रेंडन मैक्लम औऔर फाफ डुप्लेसी ने दो-दो बार यह कमाल किया.