विराट कोहली हुए Golden duck का शिकार, अब जरा क्रिकेट में बाकी 7 तरह की डक के बारे में भी जान लीजिए

विराट कोहली हुए Golden duck का शिकार, अब जरा क्रिकेट में बाकी 7 तरह की डक के बारे में भी जान लीजिए

नई दिल्‍ली. इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बल्‍लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Supergiants) के खिलाफ मंगलवार को खेले मुकाबले में पहली ही गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए. क्रिकेट की दुनिया में इसे गोल्‍डन डक कहा जाता है. मौजूदा आईपीएल के अभी तक खेले गए मुकाबलों में करीब 25 बल्‍लेबाज गोल्‍डन डक का शिकार हो चुके हैं यानि ये खिलाड़ी पहली ही गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौटने पर मजबूर हुए. ये तो हुई गोल्‍डन डक की बात, लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि क्रिकेट के खेल में आठ तरह की डक होती हैं. इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर कौन सी वो आठ डक हैं और उनका क्‍या मतलब होता है.

1. गोल्‍डन डक: जब कोई बल्‍लेबाज अपनी पारी की पहली ही गेंद पर बिना रन बनाए आउट होता है तो उसे गोल्‍डन डक कहा जाता है.

2. सिल्‍वर डक: इसे समझना ज्‍यादा मुश्किल नहीं है. मतलब बिना रन बनाए बल्‍लेबाज अपनी पारी की दूसरी गेंद पर आउट होता है तो इसे सिल्‍वर डक कहकर पुकारते हैं.

 

4. डायमंड डक: इस तरह की डक बनना आसान नहीं है. जब कोई बल्‍लेबाज बिना एक भी गेंद खेले बिना रन बनाए आउट होता है तो उसे डायमंड डक कहते हैं. इस तरह के मामले रनआउट और टाइम आउट में ही सामने आते हैं. आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइटराइडर्स के बल्‍लेबाज सुनील नरेन इसी तरह रन आउट हुए थे.

 

5. रॉयल या प्‍लेटिनम डक: इसका ये मतलब हुआ कि जब कोई बल्‍लेबाज पूरे मैच की पहली गेंद पर बिना रन बनाए आउट होता है तब उसे रॉयल डक या प्‍लेटिनम डक कहते हैं. इस तरह की डक का शिकार हमेशा ओपनर्स ही होते हैं.

 

6. लाफिंग डक: जब टीम का आखिरी बल्‍लेबाज बिना रन बनाए आउट होता है तो उसे लाफिंग डक कहा जाता है.

 

7. पेयर: जब कोई बल्‍लेबाज किसी टेस्‍ट मैच की दोनों पारियों में बिना रन बनाए आउट होता है तो उसके बारे में कहा जाता है कि उसने पेयर बनाया है.

 

8. किंग पेयर: टेस्‍ट मैच में पेयर बनना आसान नहीं है लेकिन उससे भी कहीं ज्‍यादा मुश्किल किंग पेयर बनाना है. यानी किसी टेस्‍ट की दोनों पारियों में पहली-पहली गेंद पर बिना रन बनाए आउट होना. वैसे वीरेंद्र सहवाग इंग्‍लैंड दौरे पर किंग पेयर बना चुके हैं.