विराट कोहली ने ठोका पचासा, आरसीबी ने बांटा गुजरात पर जीत का बताशा, प्लेऑफ में जाने की कर ली तैयारी!

विराट कोहली ने ठोका पचासा, आरसीबी ने बांटा गुजरात पर जीत का बताशा, प्लेऑफ में जाने की कर ली तैयारी!

विराट कोहली ने फॉर्म में वापसी के संकेत देते हुए 73 रन की पारी खेली और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस पर आठ विकेट की अहम जीत दिलाई. उनकी पारी के बूते आरसीबी ने 169 रन के लक्ष्य को आठ गेंद बाकी रहते ही हासिल कर लिया. विराट ने 54 गेंदों का सामना किया और आठ चौकों व दो छक्कों से सजी अर्धशतकीय पारी खेली.  ग्लेन मैक्सवेल ने 19वें ओवर में लॉकी फर्ग्यूसन को तीन चौके जड़े और आरसीबी को लक्ष्य के पार पहुंचाया. कप्तान हार्दिक पंड्या (62) के नाबाद अर्धशतक के बूते गुजरात ने पांच विकेट पर 168 रन का स्कोर खड़ा किया. उसकी तरफ से हार्दिक के अलावा डेविड मिलर ने 34 और ऋद्धिमान साहा ने 31 रन की पारी खेली. बैंगलोर की तरफ से जॉश हेजलवुड ने दो विकेट लिए. 

इस जीत से आरसीबी अंक तालिका में चौथे पायदान पर पहुंच गई है और वह प्लेऑफ की रेस में बरकरार है. हालांकि उसे अभी दिल्ली कैपिटल्स के मैच के नतीजे का इंतजार करना होगा. दिल्ली को आखिरी मैच में मुंबई से खेलना है. इसमें अगर वह जीत जाती है तो आरसीबी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ तो बैंगलोर अंतिम-4 में जाएगी.

आखिर चमका कोहली का बल्ला

राशिद को छक्का और कोहली का पचासा

विराट कोहली ने राशिद खान को डीप मिडविकेट के ऊपर से छक्का लगाकर अपना पचासा पूरा किया. रोचक बात रही कि यह कोहली का राशिद पर टी20 क्रिकेट में पहला छक्का था. गुजरात को पहली कामयाबी 15वें ओवर में राशिद ने ही दिलाई. उन्होंने फाफ डु प्लेसी को आउट किया. आरसीबी के कप्तान ने 38 गेंद में पांच चौकों से 44 रन बनाए. इसके बाद आए ग्लेन मैक्सवेल को पहली ही गेंद पर जीवनदान मिला. राशिद की गेंद उनके स्टंप्स पर लगी लेकिन गिल्लियां नहीं गिरीं. इसका फायदा उन्होंने आगे उठाया और हार्दिक के ओवर में दो छक्के व एक चौका लगाया.

 

17वें ओवर में कोहली ने फिर से राशिद को छक्का जड़ा. मगर राशिद खान ने विराट कोहली को गुगली के जाल में फंसाकर स्टंप किया. लेकिन तब तक आरसीबी मजबूत स्कोर तक पहुंच चुकी थी. बाकी का काम मैक्सवेल ने 19वें ओवर में पूरा किया. उन्होंने चौके के साथ आऱसीबी को जीत दिलाई. मैक्सवेल 18 गेंद में पांच चौकों और दो छक्कों से 40 और दिनेश कार्तिक दो रन बनाकर नाबाद लौटे.

 

ऐसी रही गुजरात की पारी

गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीता और पहले बैटिंग चुनी. इसके बाद साहा ने पहले ही ओवर में हमला बोला और सिद्धार्थ कौल की गेंदों पर 14 रन लूट लिए. उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया. लेकिन शुभमन गिल एक रन बनाकर तीसरे ही ओवर में हेजलवुड के शिकार हो गए. तीसरे नंबर पर आए मैथ्यू वेड ने पांचवें ओवर में हेजलवुड की गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के से 15 रन बटोरे. मगर अगली ही गेंद पर मैक्सवेल ने उन्हें पगबाधा आउट कर दिया. 

 

हार्दिक का पचासा

वेड ने 13 गेंद में 16 रन बनाए. साहा भी 22 गेंद में चार चौकों और एक छक्के से 31 रन बनाने के बाद रन आउट हो गए. इस हालात में कप्तान हार्दिक पंड्या और डेविड मिलर ने पारी को संभाला. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 61 रन जोड़े. 25 गेंद में तीन छक्कों से 34 रन बनाने के बाद वानिंदु हसारंगा ने मिलर को चलता किया. इस विकेट के साथ हसारंगा के आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा विकेट हो गए. राहुल तेवतिया केवल दो रन बना सके. हार्दिक ने 47 गेंदों में चार चौकों और तीन छक्कों से नाबाद 62 रन बनाए. आखिर में राशिद खान ने एक चौके और दो छक्के लगाकर नाबाद 19 रन बनाए और स्कोर को 168 तक पहुंचाया.