विराट तेजी से गेंद उठाकर मेरे पास आ गए...सूर्यकुमार का खुलासा, कोहली की स्लेजिंग ने मेरी धड़कने तेज कर दी थी

विराट तेजी से गेंद उठाकर मेरे पास आ गए...सूर्यकुमार का खुलासा, कोहली की स्लेजिंग ने मेरी धड़कने तेज कर दी थी

भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ा खुलासा किया है. मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच साल 2020 में खेले गए मुकाबले का जिक्र करते हुए इस खिलाड़ी ने कहा कि, उस दौरान विराट अलग ही रूप में थे और जमकर स्लेजिंग कर रहे थे. 13वें सीजन का वो 48वां मैच था और दोनों टीमों के बीच मुकाबला अबू धाबी में खेला जा रहा था. आरसीबी ने 6 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए थे जिसके जवाब में मुंबई की टीम ने शुरुआत में ही 2 विकेट गंवा दिए. लेकिन सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक की बदौलत टीम ने यहां लक्ष्य का पीछा कर लिया. 

लेकिन मैच के बीच में कुछ ऐसा हुआ था जब सूर्यकुमार यादव के सामने विराट कोहली आ गए थे. सूर्यकुमार यादव ने एक शॉट खेला जो सीधे विराट के पास गया. इसके बाद कोहली ने गेंद उठाई और वो सूर्य को देखते हुए उनके पास पहुंच गए. हालांकि विराट की स्लेजिंग का सूर्य पर कोई असर नहीं पड़ा और इस बल्लेबाज ने 43 गेंदों में 79 रन की पारी खेल दी और टीम को 5 विकेट से जीत दिला दी. 

विराट अलग अंदाज में थे

सूर्य ने एक इंटरव्यू में कहा कि, वो विराट का स्टाइल है और मैदान पर उनका एनर्जी लेवल अलग ही रहता है. दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला बेहद जरूरी था, इसलिए विराट जमकर स्लेज कर रहे थे. मैं सिर्फ खुद पर फोकस कर रहा था. मैं हर कीमत पर अंत तक खेलना चाहता था और ये मैच जीतना चाहता था. इस बीच विराट ने काफी स्लेज करने की कोशिश की लेकिन मैंने अपना फोकस नहीं गंवाया.

सूर्य ने आगे कहा कि, जब विराट ने गेंद पकड़ी और मेरे पास आए तो मेरी दिल की धड़कने तेज हो गई. न वो कुछ बोल रहे थे और न ही मैं कुछ बोल रहा था. मैं बस यही कह रहा था कि चाहे कुछ भी हो जाए तुम्हें एक शब्द नहीं कहना है. ये सिर्फ 10 सेकेंड की बात थी और इसके बाद ये खत्म हो गया. बता दें कि मैच के बाद फिर दोनों खिलाड़ियों ने आपस में बात भी की थी.