फॉर्म पर सवाल उठाने वालों पर विराट का करारा प्रहार, कहा- 'मेरी जिंदगी जी कर देखो तब पता चलेगा'

फॉर्म पर सवाल उठाने वालों पर विराट का करारा प्रहार, कहा- 'मेरी जिंदगी जी कर देखो तब पता चलेगा'

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को इस सीजन में अपने प्रदर्शन के लिए काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है. आरसीबी के इस दिग्गज खिलाड़ी के इस सीजन में 12 मैचों में सिर्फ 216 रन हैं, जिसमें उनके नाम सिर्फ एक अर्धशतक है. आरसीबी लगातार दूसरे सीजन में शीर्ष चार में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रही है. रॉयल चैलेंजर्स की बल्लेबाजी पूरी तरह फेल हो रही लेकिन इसके बावजूद टीम पॉइंट्स टेबल में 7 जीत के साथ चौथे पायदान पर है. लेकिन इन सबके बीच अब विराट कोहली ने उन आलोचकों पर करारा प्रहार किया है जो पूरे सीजन विराट की बल्लेबाजी को लेकर उन्हें ट्र्रोल कर रहे हैं. 

विराट का हमला

आरसीबी के स्टार ने हाल ही में इनहाउस इंटरव्यू में, अपने फॉर्म को लेकर कई अहम बातें की. उन्होंने कहा कि, "वे मेरे जूते में नहीं हो सकते. वे महसूस नहीं कर सकते कि मैं क्या महसूस करता हूं या कैसे जिंदगी जीता हूं. वे उन पलों को नहीं जी सकते हैं. ऐसे में आप शोर कैसे काटते हैं? आप टीवी को म्यूट करते हैं या आप सुनते नहीं हैं या ध्यान नहीं देते हैं. लोग क्या कह रहे हैं. मैं ये दोनों काम करता हूं." 

डिविलियर्स को सबसे ज्यादा मिस करता हूं

बता दें कि विराट ने इस इंटरव्यू में अपने सबसे बेस्ट फ्रेंड एबी डिविलियर्स को लेकर भी कई अहम बातें की. डिविलियर्स ने पिछले साल ही आरसीबी का साथ छोड़ दिया था. ऐसे में मिस्टर 360 को लेकर विराट ने कहा कि, मैं उन्हें काफी मिस करता हूं. मैं उनसे हमेशा बात करता हूं. वो मुझे मैसेज करते रहते हैं. हम एक साथ टच में रहते हैं. वो आरसीबी के मैच देख रहे हैं और अगले सीजन हो सकता है कि वो हमारे साथ जुड़ भी जाएं. बता दें कि विराट कोहली का खराब फॉर्म इस कदर उनपर हावी है कि उन्होंने इस सीजन एक बेहद खराब रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 0 पर आउट होते ही विराट तीसरी बार गोल्डन डक का शिकार हो गए. इस सीजन में उनके साथ तीन बार ऐसा हो चुका है.