विराट ने फिटनेस पर सवाल उठाकर निकाला, पूरे IPL में खाता तक नहीं खोल सका ये भारतीय

विराट ने फिटनेस पर सवाल उठाकर निकाला, पूरे IPL में खाता तक नहीं खोल सका ये भारतीय

टीम इंडिया और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्‍तान विराट कोहली फिटनेस को लेकर कितने संजीदा हैं, ये बात किसी से छिपी नहीं है. अक्‍सर सोशल मीडिया पर भी वो अपने फिटनेस प्रोग्राम को लेकर फोटो या वीडियो शेयर करते रहते हैं. विराट कोहली की कप्‍तानी के काल में टीम इंडिया के बाकी खिलाडि़यों में भी फिटनेस को लेकर संजीदगी बढ़ी है. चाहे टीम इंडिया हो या आईपीएल, विराट का फिटनेस को लेकर क्‍या रुख है इसे समझने के लिए रुख करते हैं सरफराज खान का. दरअसल, ये वही सरफराज हैं जो आईपील में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्‍सा रह चुके हैं. वो भी पूरे चार साल. मगर विराट ने उनकी फिटनेस पर सवाल उठाया था जिसके बाद उन्‍हें टीम से रिलीज कर दिया गया. मुंबई के बल्‍लेबाज सरफराज को फिर पंजाब की टीम ने साल 2019 में अपने साथ जोड़ा. मगर इस खिलाड़ी के साथ इस सीजन में जो हुआ वो दिल तोड़ने वाला है. पंजाब के लिए भी और खुद सरफराज के लिए भी.

सरफराज का फ्लॉप शो 
दरअसल, केएल राहुल की कप्‍तानी वाली पंजाब किंग्‍स ने आईपीएल के इस सीजन में 14 में से 6 मैचों में जीत दर्ज की. लीग के यूएई में खेले जा रहे दूसरे फेज में पंजाब की टीम को अधिकतर ऐसे मुकाबलों में हार मिली जिसमें उसे जीत दर्ज करनी चाहिए थी. लगातार हार से बेजार पंजाब ने टीम की प्‍लेइंग इलेवन में सरफराज खान को शामिल किया. मगर पंजाब और इस खिलाड़ी की किस्‍मत देखिए. न तो पंजाब को सरफराज को प्‍लेइंग इलेवन में खिलाने का कोई फायदा हुआ और न ही ये खिलाड़ी अपनी ही कोई मदद कर पाया. सरफराज ने इस सीजन में पंजाब के लिए दो मैच खेले और इन दोनों में ही दाएं हाथ का ये बल्‍लेबाज खाता तक नहीं खोल सका.

जीरो रन पर आउट होने की ये रही कहानी
आईपीएल 2021 के सीजन में सरफराज ने अपना पहला मैच शारजाह में तीन अक्‍टूबर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेला था. इनमें वो क्रीज पर कब उतरे और कब पवेलियन लौटे, उन्‍हें खुद भी पता नहीं चला. सरफराज पहली ही गेंद पर बोल्‍ड हो गए. उन्‍हें आरसीबी के दिग्‍गज स्पिनर युजवेंद्र चहल ने पवेलियन भेजा. दूसरा मैच इस खिलाड़ी ने महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के खिलाफ दुबई में 7 अक्‍टूबर को खेला. इस मैच में उम्‍मीद थी कि वो अपने बल्‍ले का जादू दिखा पाएंगे लेकिन यहां भी पिछले मैच की कहानी दोहराई गई. फर्क सिर्फ इतना था कि इस बार उन्‍होंने जीरो रन पर आउट होने से पहले 3 गेंदें खेलीं. इस मैच में उन्‍हें शार्दुल ठाकुर ने फाफ डुप्‍लेसी के हाथों कैच कराया. वैसे सरफराज ने आईपीएल में 40 मैच खेले हैं. इनमें 23.21 के ओसत और 138.24 के स्‍ट्राइक रेट से 441 रन बनाए हैं. उनके नाम सिर्फ एक ही अर्धशतक दर्ज है.