कई दिग्गज भारतीय क्रिकेटर जैसे युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag), हरभजन सिंह, आशीष नेहरा और जहीर खान समय के साथ उस वक्त टीम के कप्तान रहे सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की तारीफ करते रहे हैं. सभी पूर्व क्रिकेटरों ने ये बात मानी है कि, गांगुली ने इन खिलाड़ियों का हमेशा ही समर्थन किया है. ऐसे में अब सहवाग ने सौरव गांगुली पर बड़ा बयान दिया है. सौरव गांगुली को लेकर सहवाग ने कहा कि, मैं जो भी खिलाड़ी बना हूं, अगर मैं ऐसा खिलाड़ी नहीं बनता तो मैं शायद ही कभी सौरव गांगुली का नाम लेता. सौरव गांगुली और विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच कप्तानी की तुलना कर सहवाग ने कहा कि, विराट की कप्तानी में टीम ने नई ऊंचाइयों को छुआ है जबकि गांगुली ने एक मजबूत टीम बनाने के लिए कई खिलाड़ियों का समर्थन किया है. सहवाग ने कहा कि, उन्हें नहीं पता कि विराट ने अपनी टीम के लिए ऐसा किया था कि नहीं.
सहवाग ने गांगुली को बताया बेस्ट
सहवाग ने आगे कहा कि, नंबर और स्टैट्स के मामले में कोहली भले ही बेहतरीन कप्तानों की सूची में आते हों लेकिन कप्तानी के मामले में जो गांगुली ने किया वो विराट नहीं कर पाए. पिछले साल ही टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ने वाले विराट को लेकर सहवाग ने कहा कि, गांगुली ने कई खिलाड़ियों का सपोर्ट किया था लेकिन विराट ने ऐसा नहीं किया. मुझे लगता है कि, नंबर 1 कप्तान वही होता है जो एक अच्छी टीम बनाता है और खिलाड़ियों को आत्मविश्वास देता है. कोहली ने कुछ का समर्थन किया जबकि कुछ का नहीं.
बता दें कि विराट ने टी20 और टेस्ट की कप्तानी छोड़ी थी जबकि उनसे वनडे की कप्तानी छीन ली गई थी. गांगुली फिलहाल बीसीसीआई के अध्यक्ष हैं. ऐसे में तीनों फॉर्मेट में विराट अभी भी टीम के अहम खिलाड़ी हैं. आईपीएल 2022 सीजन इस साल न तो विराट के लिए सही रहा और न ही रोहित के लिए. इसी पर एक इंटरव्यू में जब गांगुली से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, मुझे विराट और रोहित को लेकर कोई चिंता नहीं. दोनों काफी बेहतरीन और बड़े खिलाड़ी हैं. वर्ल्ड कप अभी दूर है और मुझे पूरा भरोसा है कि दोनों वापस फॉर्म में आ जाएंगे.