इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का जहां 15वां सीजन जारी है उसी बीच मुंबई इंडियंस के धाकड़ ऑलराउंडर और वेस्टइंडीज के सीमित ओवरों के कप्तान कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर डाला है. जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट पर दी है. 33 साल के पोलार्ड ने 15 साल देश के लिए क्रिकेट खेलते हुए अचानक संन्यास ले लिया. हालांकि पोलार्ड आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए अभी क्रिकेट खेलते रहेंगे.
पोलार्ड ने अपने संन्यास के बारे में जानकारी देते हुए कहा, "विस्तृत चर्चा के बाद मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. दस साल की उम्र से वेस्टइंडीज के लिए खेलना मेरा सपना था और मुझे गर्व है कि खेल के टी20 और वनडे अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में मैंने 15 साल से अधिक समय तक वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया."
एक ओवर में 6 छक्के जड़ चुके हैं पोलार्ड
पोलार्ड के अंतरराष्ट्रीय करियर का आकर्षण टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में श्रीलंका के अकिला धनंजय के ओवर में छह छक्के रहे. वह हर्शल गिब्स और युवराज सिंह के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ओवर में छह छक्के जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज थे. वह 2012 में आईसीसी टी20 विश्व कप जीतने वाली वेस्टइंडीज की टीम का हिस्सा थे.
इसी साल होना है टी20 वर्ल्ड कप
गौरतलब है कि पोलार्ड इन दिनों वेस्टइंडीज की टी20 और वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान थे. ऐसे में उनके जाने से वेस्टइंडीज क्रिकेट को गहरा सदमा लगा है. क्योंकि इसी साल अक्टूबर माह में ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है और उससे पहले टीम के कप्तान का अचानक संन्यास लेना काफी नुकसान देह है. ऐसे में अब वेस्टइंडीज क्रिकेट को न सिर्फ पोलार्ड जैसे खिलाड़ी की तलाश करनी होगी बल्कि एक कप्तान भी खोजना होगा. जो आगे आकर टीम का नेतृत्व कर सके.
15 साल के करियर में नहीं खेल सके टेस्ट क्रिकेट
पोलार्ड की बात करें तो उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच साल 2008 में जबकि पहला वनडे मैच साल 2007 में खेला था. इस तरह करीब 15 साल के लंबे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर पर पोलार्ड ने विराम लगा दिया है. पोलार्ड वेस्टइंडीज के लिए अभी तक 101 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1569 रन बना चुके हैं जबकि इस फॉर्मेट में उनके नाम 42 विकेट भी शामिल हैं. वहीं वनडे करियर की बात करें तो पोलार्ड के नाम 123 वनडे मैच शामिल हैं. जिसमे उनके बल्ले से 2706 रन और तीन शतक जबकि 13 अर्धशतक शामिल हैं. वनडे क्रिकेट में पोलार्ड के नाम 55 विकेट शामिल हैं. हालांकि 15 साल के लंबे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर के दौरान पोलार्ड वेस्टइंडीज के लिए कभी टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल सके.