चेन्नई सुपर किंग्स को तगड़ा झटका लगा है. ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान रवींद्र जडेजा आईपीएल 2022 से बाहर हो गए हैं. पसली में चोट के कारण वे इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र के बाकी मुकाबलों से बाहर हो गए. चेन्नई सुपरकिंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने यह जानकारी दी. रवींद्र जडेजा को पिछले मैच में चोट के चलते प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया था. जडेजा को शरीर के ऊपरी हिस्से में चोट लगी थी जिसके बाद वो पूरी तरह फिट महसूस नहीं कर पा रहे थे. इसी के चलते जडेजा ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच मिस किया था. इसके बाद जडेजा चेन्नई की मेडिकल टीम की निगरानी में थे.
जडेजा की अनुपलब्धता का आधिकारिक कारण चोट को बताया गया है लेकिन सूत्रों ने दावा किया कि इस आलराउंडर को बाहर किया गया है. सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘ऐसा लगता है कि इसके पीछे कुछ और वजह भी है. जडेजा ने इंस्टाग्राम पर सीएसके को फॉलो करना भी बंद कर दिया है.’ सोशल मीडिया पर फ्रेंचाइजी को ‘अनफॉलो’ करने के जडेजा के फैसले के बारे में पूछे जाने पर सीएसके के सीईओ ने कहा कि वह इसे अधिक तवज्जो नहीं देते. विश्वनाथन ने कहा, ‘मुझे इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसी चीजों के बारे में कोई जानकारी नहीं है और इस बारे में मैं आपको अधिक कुछ नहीं बता पाऊंगा.’
इससे पहले खबरों में कहा गया था कि टीम मैनेजमेंट रिस्क नहीं लेना चाहती है. मैनेजमेंट ने साफ किया है कि जडेजा जब तक 100 प्रतिशत फिट नहीं हो जाते तब तक वो प्लेइंग 11 में नहीं आएंगे. एक तरफ जहां टीम क्वालीफाई करने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है.
चेन्नई की टीम अगर अपने बचे हुए तीनों मैच जीत जाती है तो टीम के कुल 14 पॉइंट्स हो जाएंगे. ऐसे में वर्तमान में फिलहाल 4 फ्रेंचाइजी ऐसी है जिनके नाम पहले ही 14 पॉइंट्स हैं. जडेजा की बात करें तो आईपीएल की शुरुआत में इस खिलाड़ी को कप्तानी सौंपी गई थी लेकिन टीम के लगातार हार के बाद जडेजा ने खुद ही कप्तानी को टाटा बाय बाय कह दिया. कप्तानी के अलावा न तो जडेजा बल्लेबाजी में कमाल दिखा पा रहे हैं और न ही गेंदबाजी में. अब तक जडेजा ने 10 मैच खेले हैं जहां उन्होंने 116 रन बनाए हैं. गेंद के साथ जडेजा ने सिर्फ 5 विकेट अपने नाम किए हैं.
बता दें कि जडेजा की चोट यहां टीम इंडिया को भी चिंता में डाल सकती है. क्योंकि भारतीय टीम को यहां साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलनी है. वहीं इसके बाद इंग्लैंड का भी दौरा है. ऐसे में हो सकता है कि जडेजा यहां दोनों दौरे से बाहर हों.