चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Sthephen Fleming) को लगता है कि उनकी टीम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के इस सीजन में करीबी मैचों में जीत दर्ज करने के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी. आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक चार बार की चैंपियन सीएसके का अभियान नौंवे स्थान पर समाप्त हुआ जिसमें टीम 14 मैचों में महज चार जीत ही दर्ज कर सकी.
फ्लेमिंग ने शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स से सीएसके को मिली पांच विकेट की हार के बाद कहा, ‘‘हमारे कई मैच ऐसे रहे जो करीबी थे लेकिन हम उनमें जीत दर्ज करने के लिए अच्छा नहीं कर सके. इस सीजन में ऐसा ही रहा जिससे हम क्वालीफाई नहीं कर सके.’’
उन्होंने साथ ही कहा कि टीम पिछले सीजन की तरह नहीं खेल सकी जिसमें कई नए खिलाड़ी भी थे. फ्लेमिंग ने कहा, ‘‘जब आप नए चक्र की शुरूआत करते हो तो आपके पास कई नए खिलाड़ी होते हैं और यह परीक्षा लेने वाला हो सकता है. हम पिछले चार वर्षों के प्रदर्शन को जारी नहीं रख सके जो सचमुच चुनौती थी. ’’
फ्लेमिंग को हालांकि लगता है कि इस सीजन का प्रदर्शन लीग के अगले चरण के लिए खिलाड़ियों के लिए उत्प्रेरक की तरह काम करेगा. उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास फॉर्म में चल रहे कुछ खिलाड़ी नहीं थे जो हमें जीत दिला सकें और लय बनाए रखें. हमारे पास बेहतर करने का मौका था लेकिन सच्चाई यही है कि हम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सके और यह अगले साल के लिए उत्प्रेरक का काम करेगा.’’
ऐसा रहा मैच का हाल
वहीं मैच की बात करें तो अनुभवी मोईन अली के 93 रन की पारी से चेन्नई ने छह विकेट पर 150 रन बनाए. इसके जवाब में राजस्थान ने 19.4 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लगातार तीसरी जीत दर्ज की. चेन्नई की यह लगातार तीसरी हार है. राजस्थान की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने हरफनमौला खेल (एक विकेट और नाबाद 40 रन) और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (59) ने दमदार खेल दिखाया. इस तरह चेन्नई के लिए ये सीजन काफी उथल-पुथल रहा. जिसमें जडेजा ने पहले चेन्नई की कप्तानी संभाली मगर बीच सीजन में धोनी को दुबारा कप्तानी सौंप दी. इन सब कारणों के चलते भी सीएसके का मैनेजमेंट विनिंग कॉम्बिनेशन की तलाश नहीं कर सका.