आईपीएल के बाद क्या बॉलीवुड में एंट्री करेंगे धोनी? जानिए दिलचस्प जवाब

आईपीएल के बाद क्या बॉलीवुड में एंट्री करेंगे धोनी? जानिए दिलचस्प जवाब

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलना जारी है. वह जब भी मैदान में बल्ला लेकर उतरते हैं तो उस समय प्रशंसकों का उत्साह देखते ही बनता है. इसी बीच एक प्रशंसक ने धोनी को क्रिकेट से मैदान के बाद बॉलीवुड के पर्दे पर देखने की इच्छा जाहिर की और सवाल कर डाला, जिसका धोनी ने बड़ा दिलचस्प जवाब दिया. 

मंगलवार को इंडिया सीमेंट के एक कार्यक्रम में धोनी ने पहले तो अगले साल आईपीएल 2022 खेलने और इस लीग से विदाई चेन्नई के चेपॉक मैदान से लेने का संकेत दिया. जबकि इसी कार्यक्रम में प्रशंसक के द्वारा अपनी बॉलीवुड में एंट्री के बारे पूछे गए प्रश्न का जवाब देते हुए उन्होने कहा, "आप सभी जानते हैं कि बॉलीवुड में काम करना वास्तव में उतना आसान नहीं है. जहां तक विज्ञापनों का सवाल है तो मैं उन्हें करके खुश हूं. जब भी फिल्मों की बात आती है तो मुझे लगता है कि ये एक बहुत ही कठिन पेशा है और इसे करना बहुत मुश्किल है.'

40  साल के हो चुके धोनी ने आगे कहा, " फिल्मी सितारों को ही ऐसा करने दें क्योंकि वे सभी वास्तव में इसमें अच्छे हैं. मैं क्रिकेट से जुड़ा रहूंगा. मैं विज्ञापन के जरिए अभिनय के करीब जा सकता हूं. इससे ज्यादा और कुछ नहीं करना चाहूंगा.'

गौरतलब है कि महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर आधारित फिल्म 'एम एस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी' काफी हिट रही थी. जिमसें दिवंग्त अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने धोनी का किरदार निभाया था. इसके बाद से प्रशंसकों के मन में यह सवाल चल रहा था कि 15 अगस्त 2020 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले धोनी क्या बड़े पर्दे पर नजर आ सकते हैं. हालांकि इन सभी अटकलों पर धोनी ने विराम लगा दिया है.

 

धोनी का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन 
भारत के लिए 350 वनडे, 98 टी-20 इंटरनेशनल और 90 टेस्ट मैच खेलकर 17266 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 108 अर्धशतक और 16 शतक लगाए. धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया तीन आईसीसी खिताब जीतने में सफल रही थी.

 

धोनी की खराब फॉर्म चिंता का विषय 
प्लेऑफ में पहुंच चुकी धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई का आईपीएल 2021 में तो शानदार प्रदर्शन जारी है लेकिन धोनी की खुद की फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है. आईपीएल के जारी सीजन में धोनी के नाम अब तक 13 मुकाबलों में 14 की औसत से सिर्फ 84 रन दर्ज हैं.