नई दिल्ली. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लंबे समय से अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से कोसो दूर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की खराब फॉर्म इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में भी जारी है. विराट आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मौजूदा सीजन में 7 मैचों में सिर्फ 119 रन ही बना सके हैं. लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ मंगलवार को खेले गए मुकाबले में तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के पूर्व कप्तान विराट पहली ही गेंद पर पवेलियन लौट गए. हालांकि अब टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने विराट कोहली को इस खराब वक्त से उबरने का मंत्र दिया है. रवि शास्त्री ने विराट को क्रिकेट से एक से दो महीने का ब्रेक लेने की सलाह दी है वहीं इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज केविन पीटरसन ने विराट से कहा है कि वो अपना सोशल मीडिया अकाउंट बंद करके खेल से 6 महीने का ब्रेक लें.
क्रिकेट को भूल जाओ और...
दरअसल, विराट कोहली लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ मुकाबले में अनुज रावत के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे थे. लेकिन तेज गेंदबाज दुश्मंता चमीरा की अगली ही गेंद पर विराट स्क्वायर कट लगाने की कोशिश में प्वाइंट पर खड़े दीपक हुड्डा को कैच दे बैठे. इसके बाद स्टार स्पोटर्स से बातचीत में टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने कहा, विराट कोहली को एक ब्रेक की जरूरत है. वो लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं और बायो बबल हर किसी को थका देता है. शास्त्री ने विराट को सलाह देते हुए कहा, क्रिकेट को भूल जाओ, छह महीने का ब्रेक लो और तरोताजा होकर वापसी करो.
रवि शास्त्री ने कहा, जब मैं कोच था तब बायो बबल पहली बार शुरू हुआ था. तब मैंने कहा था कि आपको खिलाडि़यों के साथ हमदर्दी दिखानी होगी. अगर उन पर दबाव बनाया जाएगा तो इसके उल्टे नतीजे देखने को मिल सकते हैं. फिलहाल अगर किसी को सबसे ज्यादा ब्रेक की जरूरत है तो वो विराट कोहली हैं. चाहे वो जून-जुलाई में होने वाले इंग्लैंड दौरे से पहले हो या बाद में. विराट को ब्रेक की जरूरत है क्योंकि उनमें अभी 6-7 साल का क्रिकेट बचा है और आप वो खेल थकाऊ दिमाग की वजह से नहीं खो सकते.