Women's World Cup: सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका, स्टार ऑलराउंडर टीम से बाहर

Women's World Cup: सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका, स्टार ऑलराउंडर टीम से बाहर

आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में(ICC Womens World Cup) ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australian Team) का प्रदर्शन दमदार रहा है और टीम सेमीफाइनल (Semifinal) में पहुंच चुकी है. ऐसे में अब टीम को पहले सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज से टकराना है लेकिन इससे ठीक पहले टीम को बड़ा झटका लगा है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग ने कहा है कि 30 मार्च को होने वाले मुकाबले में एलिसा पेरी नहीं खेलेंगी. वो अब तक अपना फिटनेस साबित नहीं कर पाई हैं इसलिए उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान पेरी को पीठे में चोट लगी थी जिसके बाद वो मैदान छोड़कर बाहर चली गईं.


दूसरा सेमीफाइनल करेंगी मिस

एलिसा पेरी के साथ ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है. उनके साथ ऐसा पहले भी हो चुका है. साल 2020 टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में ये खिलाड़ी नहीं खेल पाई थीं. उस दौरान पेरी के हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया था. ऑस्ट्रेलिया यहां पहले ही सेमीफाइनल में है और टीम को भारत और वेस्टइंडीज में से एक टीम का इंतजार था लेकिन भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली हार के बाद वेस्टइंडीज की टीम सीधे सेमीफाइनल में पहुंच गई.


पेरी की कमी खलेगी 

ऑस्ट्रेलियाई टीम बेहद मजबूत है लेकिन क्रिकेट के खेल में कुछ भी मुमकिन है. ऐसे में अगर वेस्टइंडीज चमत्कार करने में कामयाब रही तो टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगी. लेकिन ये बेहद मुश्किल हैं. ऐसे में टीम की कप्तान मेग लैनिंग का कहना है कि, हम मैच में पेरी के बिना उतरेंगे. हमारी टीम की ये बदकिस्मती है कि हमें उनके बिना खेलना पड़ रहा है. ये टीम के लिए एक बड़ा झटका है.


ऑस्ट्रेलिया टीम को उम्मीद है कि पेरी 3 अप्रैल को होने वाले फाइनल से पहले ठीक हो जाएंगी लेकिन फिलहाल वो सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं हैं और अब तक उनके चोट को लेकर भी ज्यादा अपडेट नहीं आई है. ऐसे में आनेवाले समय में ही इसपर फैसला लिया जा सकता है.