LSG vs MI: आकाश मधवाल की पेस से लखनऊ सुपर जायंट्स IPL 2023 से एलिमिनेट, मुंबई इंडियंस फाइनल से बस एक कदम दूर

LSG vs MI: आकाश मधवाल की पेस से लखनऊ सुपर जायंट्स IPL 2023 से एलिमिनेट, मुंबई इंडियंस फाइनल से बस एक कदम दूर

पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) को आईपीएल 2023 से बाहर कर दिया. चेन्नई में खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम ने 81 रन से जीत दर्ज की और दूसरे क्वालिफायर में जगह बनाई जहां उसका मुकाबला गुजरात टाइटंस से होगा. 183 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की टीम 101 रन पर सिमट गई. आकाश मधवाल (Akash Madhwal) की तेज गेंदबाजी ने इस टीम की हार की पटकथा लिखी. यह लगातार दूसरा सीजन है जब लखनऊ एलिमिनेटर से आगे नहीं बढ़ पाई. पिछली बार उसे आरसीबी ने हराया था. मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए आठ विकेट पर 182 रन बनाए थे. उसकी तरफ से कैमरन ग्रीन ने 23 गेंद में 41 और सूर्यकुमार यादव ने 20 गेंद में 33 रन आतिशी पारियां खेलीं.

 

मुंबई की जीत के हीरो आकाश मधवाल रहे जिन्होंने 3.3 ओवर में पांच रन देकर पांच विकेट लिए. यह इस सीजन किसी भी गेंदबाज के तरफ से सबसे अच्छा प्रदर्शन है. मधवाल की बॉलिंग ने अफगान पेसर नवीन उल हक के खेल को फीका कर दिया जिन्होंने चार विकेट लेकर मुंबई को 200 तक जाने से रोक दिया था. लखनऊ ने बैटिंग में काफी गलतियां की. उसके तीन बल्लेबाज रन आउट हुए. साथ ही इस मुकाबले में क्विंटन डिकॉक को नहीं खिलाने का फैसला भी गलत रहा.

 

रनों का पीछा करते हुए लखनऊ ने ओपनर प्रेरक मांकड़ को दूसरे ही ओवर में आकाश मधवाल के हाथों गंवा दिया. कइल मेयर्स ने तीन चौके लगाए लेकिन उनकी बैटिंग स्टाइल चेपॉक के पिच के लिहाज से नहीं थी. वे 13 गेंद में 18 रन बनाकर क्रिस जॉर्डन की गेंद पर ग्रीन के हाथों लपके गए. तीसरे नंबर पर उतरे कप्तान क्रुणाल बिल्कुल रंग में नहीं दिखे. वे 11 गेंद में आठ रन बना सके. उनके संघर्ष का अंत पीयूष चावला की फिरकी ने किया. हालांकि आउट होने से पहले उनके व मार्कस स्टोइनिस के बीच 46 रन की साझेदारी हुई. यह पार्टनरशिप और स्टोइनिस की 40 रन की पारी ही लखनऊ की बैटिंग की इकलौती हाईलाइट रही.

 

दो गेंद में निपटे बडोनी-पूरन

 

आयुष बडोनी (1) और निकोलस पूरन लगातार दो गेंदों में मधवाल के शिकार बने. इन दोनों के आउट होने से लखनऊ की बैटिंग की कमर टूट गई. स्टोइनिस अच्छे रंग में लग रहे थे. उनके सामने मुंबई के गेंदबाजों की एक नहीं चली. वे रन आउट होकर वापस गए. दीपक हुड्डा के साथ रन लेते हुए टकरा गए और क्रीज में नहीं पहुंच सके. उन्होंने 27 गेंद का सामना किया और पांच चौके व एक छक्के से 40 रन बनाए. कृष्णप्पा गौतम भी हुड्डा के साथ रन लेने में गफलत कर बैठे और रन आउट हुए. उन्होंने दो रन बनाए. बाद में हुड्डा भी रन आउट होकर ही वापस गए. वे एक छक्के से 15 रन बना सके. इसके बाद तो मैच पूरी तरह से मुंबई की गिरफ्त में था.

 

मुंबई इंडियंस की बैटिंग का हाल


टॉस जीतकर मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने बैटिंग चुनी. उन्होंने और इशान ने मिलकर तेजी से रन जुटाने की कोशिश की. मगर चेन्नई की पिच बल्लेबाजों के लिए ज्यादा मददगार नहीं थी. लखनऊ के कप्तान क्रुणाल पंड्या ने शुरुआत दो स्पिनर्स के साथ की. मगर टीम को कामयाबी पेसर नवीन ने दिलाई. उन्होंने रोहित शर्मा को कवर्स में आयुष बडोनी के हाथों कैच कराया. मुंबई के कप्तान ने 10 गेंद में एक चौके व छक्के से 11 रन बनाए. अगले ही ओवर में यश की गेंद पर किशन विकेट के पीछे निकोलस पूरन को कैच दे बैठे. उन्होंने 12 गेंद में तीन चौकों से 15 रन बनाए. 38 रन पर सलामी जोड़ी के निकलने के बाद कैमरन ग्रीन और सूर्यकुमार यादव ने हाथ मिलाए. इन दोनों ने आते ही हमलावर रुख अपनाया. इससे मुंबई ने पावरप्ले का खात्मा दो विकेट पर 62 रन के साथ किया.

 

सूर्या-ग्रीन की आतिशबाजी

 

लखनऊ पर पलटवार की शुरुआत सूर्या ने की जिन्होंने पांचवें ओवर में यश ठाकुर को कीपर के ऊपर से छह रन जड़े. अगले ओवर में ग्रीन ने क्रुणाल को तीन चौके लगाए. पावरप्ले के बाद दोनों ने सिंगल-डबल्स से पारी आगे बढ़ाई. नौवें ओवर में मोहसिन खान के दूसरे ओवर में सूर्या और ग्रीन दोनों ने एक-एक सिक्स लगाया. अगले ओवर में सूर्या के बल्ले से चौका निकला और 10 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर दो विकेट पर 98 रन था. क्रुणाल ने फिर से नवीन को बुलाया और उन्होंने पहली गेंद पर चौका खाने के बाद पहले सूर्या को स्लॉअर लेगकटर में फंसाया फिर दो गेंद बाद ग्रीन को बोल्ड किया. इससे मुंबई का स्कोर चार विकेट पर 105 रन हो गया. सूर्या ने 20 गेंद में दो छक्कों व इतने ही चौकों से 33 रन बनाए. ग्रीन ने 23 गेंद में छह चौकों व एक छक्के से 41 रन की पारी खेली.

 

इसके बाद तिलक वर्मा ने 22 गेंद में दो छक्कों से 26 और टिम डेविड ने 13 रन की पारी खेली. आखिरी ओवर में नेहाल ने यश को दो चौके व एक छक्का लगाया और मुंबई को 182 रन तक पहुंचाया. वे 12 गेंद में 23 रन बनाने के बाद आखिरी गेंद पर आउट हुए. आखिरी पांच ओवर में मुंबई ने 51 रन बनाए. नवीन ने 38 रन देकर चार और यश ठाकुर ने 34 रन देकर तीन विकेट लिए. 

 

ये भी पढ़ें

'अगर हम जीते तो नौ करोड़ रुपये मिलेंगे', दीपक चाहर पैसों का लालच देकर CSK के खिलाड़ियों को कर रहे मोटिवेट
'जब 8 रन मिलेंगे तब मारूंगा 100 मीटर का छक्का', रोहित शर्मा अपनी टी20 बैटिंग बदलने को तैयार, बोले- एंकर का रोल खत्म
GT vs CSK 1st Qualifier ने जियो सिनेमा पर तोड़ा दर्शकों का रिकॉर्ड, ढाई करोड़ लोगों ने एक साथ देखा मैच