आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Mumbai Indians vs Royal Challengers Bangalore) के बीच मैच देखने के लिए अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) मैदान में मौजूद रहीं. उनके साथ स्क्वैश स्टार दीपिका पल्लीकल भी आईं. मुकाबले के दौरान जब बैंगलोर के बल्लेबाज चौके-छक्के बरसा रहे थे तब दोनों ने जमकर खुशी जताई मगर जब विकेट गिरे तो दोनों निराशा में दिखाई दीं. मगर सबसे रोचक लम्हा तब आया जब दिनेश कार्तिक का शॉट हवा में गया मगर कैच टपका दिया गया. इस दौरान गेंद जब हवा में थी तब अनुष्का के चेहरे की हवाइयां उड़ गईं मगर जैसे ही गेंद नीचे गिरी तो वह खुशी से उछल पड़ीं. उन्होंने दीपिका को भी बधाई दी जो पति के लिए प्रार्थना कर रही थीं.
यह घटना बैंगलोर की बैटिंग के 17वें ओवर में हुई. क्रिस जॉर्डन ने यह ओवर फेंका और उनकी चौथी गेंद पर कार्तिक ने हवाई फायर किया. मगर धीमी गेंद के लालच में वे फंस गए और गेंद सीधे लॉन्ग ऑन पर खड़े कैमरन ग्रीन के पास गई. कैच की कोशिश में गेंद उनके हाथ से छिटक गई और गिर गई. यह देखकर मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा झुंझला गए. वहीं दर्शक दीर्घा में बैठी अनुष्का और दीपिका ने भी राहत की सांस ली.
कैच गिरने के बाद क्या हुआ
टीवी पर देखा गया कि जैसे ही गेंद कार्तिक के बल्ले से लगकर हवा में गई तो दीपिका शांत हो गईं और वह चुपचाप गेंद को देखने लगीं. वहीं अनुष्का के चेहरे पर पहले तो निराशा मिश्रित हैरानी दिखाई दी. वह मुंह को हाथों से छिपाते हुए सीट पर पीछे खिसककर बैठ गईं. मगर जैसे ही गेंद गिरी तो उन्होंने दोनों हाथों की मुट्ठियां बांध लीं और कुर्सी से उछल पड़ीं. फिर दीपिका को बधाई दी. चुप बैठी दीपिका भी पति को जीवनदान मिलने पर चुप्पी को तोड़कर हंसते हुए दिखाई दीं.
कार्तिक का तूफानी खेल
कार्तिक ने मुंबई के खिलाफ शानदार बैटिंग करते हुए 18 गेंद में 30 रन की तेजतर्रार पारी खेली. इसमें उन्होंने चार चौके लगाने के साथ ही एक छक्का उड़ाया. वह 19वें ओवर में आउट हुए और जॉर्डन को ही उनका विकेट मिला. आखिरी ओवर्स में कार्तिक के तूफानी खेल से पहले फाफ डुप्लेसी ( 65) और ग्लेन मैक्सवेल (68) के अर्धशतकों के दम पर आरसीबी ने छह विकेट पर 199 रन का स्कोर खड़ा किया.
ये भी पढ़ें
चेन्नई सुपर किंग्स के साथ आईपीएल जीतने वाला खिलाड़ी स्किन कैंसर से लड़ रहा जंग, धूप में खेलना बनी वजह
जिसने 4 साल में खेले केवल 10 वनडे, T20 लीग्स के लिए छोड़ा देश का कॉन्ट्रेक्ट, वह खेलना चाहता है भारत में होने वाला वर्ल्ड कप