IPL 2023: 23 अप्रैल है कोहली के लिए काला दिन, लगातार तीन बार हो चुके हैं गोल्डन डक का शिकार, टीम को भी हुआ नुकसान

IPL 2023: 23 अप्रैल है कोहली के लिए काला दिन, लगातार तीन बार हो चुके हैं गोल्डन डक का शिकार, टीम को भी हुआ नुकसान

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम ने आईपीएल में लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली है. टीम को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हाई स्कोरिंग मुकाबले में 7 रन से जीत मिली. कई खिलाड़ियों ने अच्छा खेल दिखाया लेकिन टीम के कप्तान विराट कोहली बुरी तरह फ्लॉप रहे. विराट मैच की पहली गेंद पर ही ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर गोल्डन डक का शिकार हो गए. विराट के पैड्स पर गेंद लगी और वो lbw हो गए. हालांकि इससे भी बुरा विराट के साथ उस वक्त हुआ जब ये पता चला कि 23 अप्रैल को विराट लगातार तीसरी बार गोल्डन डक का शिकार हुए हैं.

 

तीन साल और तीन गोल्ड डक

 

ऐसे में अब फैंस विराट के लिए 23 अप्रैल की तारीख को काला दिन बता रहे हैं. इस मुकाबले से पहले विराट कोहली 23 अप्रैल 2017 को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ गोल्डन डक का शिकार हुए थे. नाथन कूल्टर नाइल ने उनका विकेट लिया था. जबकि पिछले साल की 23 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मार्को यानसेन की गेंद पर विराट बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे.

 

वहीं टीम को भी भारी नुकसान हुआ है. दो बार ऐसा हुआ जब टीम बेहद कम स्कोर पर ऑलआउट हो गई. साल 2017 में पूरी टीम 49 रन पर ऑलआउट हो गई थी, जबकि साल 2022 में हैदराबाद के खिलाफ टीम सिर्फ 68 रन पर ही ऑलआउट हो गई थी.

 

बैंगलोर की जीत

 

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले की बात करें तो बैंगलोर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. कोहली पहली गेंद पर आउट हो गए लेकिन डुप्लेसी और मैक्सवेल ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 127 रन की साझेदारी की. मैक्सवेल 77 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे. लेकिन दोनों के आउट होने के बाद आरसीबी की टीम कुछ खास नहीं कर पाई और टीम ने सिर्फ 189 रन ही बनाए.

 

इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स को शुरुआती झटके लगे. यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पडिक्कल के बीच शतकीय साझेदारी हुई लेकिन ज्यादा रन होते के चलते टीम लक्ष्य से चूक गई और अंत में बैंगलोर ने इस मुकाबले पर 7 रन से कब्जा कर लिया.

 

ये भी पढ़ें:

IPL Points Table: KKR के खिलाफ धमाकेदार जीत के बाद टॉप पर पहुंची चेन्नई, राजस्थान- लखनऊ को नुकसान

Sachin Tendulkar 50th Birthday: दादर से निकला लड़का जो बना क्रिकेट का भगवान, जिसने खड़े किए रिकॉर्ड्स के एवरेस्ट और कहा- सपनों का पीछा करो