अर्जुन- सचिन ने रचा इतिहास, IPL में ऐसा करने वाली बनी पहली बाप- बेटे की जोड़ी, गांगुली- हरभजन ने भी कही बड़ी बात

अर्जुन- सचिन ने रचा इतिहास, IPL में ऐसा करने वाली बनी पहली बाप- बेटे की जोड़ी, गांगुली- हरभजन ने भी कही बड़ी बात

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने आखिरकार 2 साल बाद मुंबई इंडियंस के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में डेब्यू कर लिया है. वानखेड़े के मैदान पर अर्जुन ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में डेब्यू किया. अरशद खान की जगह अर्जुन को टीम में जगह मिली. अरशद को मुंबई ने पहले तीन मुकाबले खिलाए थे. बुमराह की गैरमौजूदगी में मुंबई की टीम को अभी भी गेंदबाजी में किसी अच्छे भारतीय की तलाश है. ऐसे में इसमें अर्जुन तेंदुलकर लेटेस्ट हैं.

 

बता दें कि बुमराह की जगह संदीप वॉरियर को टीम में लिया गया लेकिन उन्हें अब तक एक भी मैच नहीं मिला है. लेकिन इन सबके बीच अर्जुन तेंदुलकर और सचिन ने नया इतिहास बना दिया है. बाप- बेटे की जोड़ी अब पहली ऐसी जोड़ी बन गई है जिसने आईपीएल में एक ही टीम के लिए खेला है. दोनों ने मुंबई इंडियंस के लिए खेला. सचिन टीम के पहले कप्तान भी थे. 2008 से लेकर 2011 तक सचिन ने मुंबई की कप्तानी की और टीम को साल 2010 में पहली बार फाइनल में भी पहुंचाया.

 

 

 

सीजन में सचिन ने अपने नाम ऑरेंज कैप भी किया था. हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टीम को फाइनल में हार मिली. सचिन साल 2013 तक खेले. सचिन ने अपना आखिरी मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला था.  सचिन फिलहाल टीम का हिस्सा हैं लेकिन एक मेंटोर के तौर पर.

 

2 साल बाद मिला मौका


अर्जुन की बात करें तो तीसरे सीजन में जाकर उन्हें खेलने का मौका मिला है. उन्हें आईपीएल 2021 से पहले मुंबई ने 20 लाख रुपये की बेस प्राइस पर खरीदा था. फिर 2022 मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपये में वे मुंबई के साथ आए. इस ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने भी उन पर बोली लगाई थी जिससे अर्जुन को 20 के बजाए 30 लाख रुपये मिले. कुछ महीने पहले ही अर्जुन ने गोवा की तरफ से रणजी ट्रॉफी डेब्यू किया था और पहले ही मैच में शतक लगाया था. इसके जरिए उन्होंने पिता सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की थी जिनके नाम भी रणजी डेब्यू में शतक है.

 

अर्जुन को आईपीएल डेब्यू मुकाबले में रोहित शर्मा ने कैप दी. दिलचस्प बात है कि जब रोहित ने भारत के लिए डेब्यू किया था तब सचिन ने उन्हें इंडिया कैप दी थी. साथ ही अर्जुन ने वानखेडे स्टेडियम में पहला आईपीएल मैच खेला है. 12 साल पहले उन्होंने इसी मैदान पर पिता सचिन तेंदुलकर को 2011 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाते हुए देखा था. तेंदुलकर परिवार का वानखेडे स्टेडियम से भावनात्मक रिश्ता और मजबूत हो गया है.

 

 

 

अर्जुन जब 2021 में पहली बार मुंबई में शामिल हुए थे तब चोट की वजह से सीजन के बीच में ही अलग हो गए थे. 2022 में वे पूरे सीजन टीम के साथ रहे थे. हाल ही में उन्होंने युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह के साथ ट्रेनिंग की थी. इसके बाद ही उन्होंने रणजी डेब्यू करते ही शतक उड़ाया था.

 

गांगुली- भज्जी ने भी किया ट्वीट


अर्जुन के डेब्यू पर हरभजन सिंह ने ट्वीट कर कहा कि, गुड लक अर्जुन तेंदुलकर. तुम्हारे और तुम्हारे पिता के लिए कितना अहम लम्हा है. और हमारे लिए भी. सचिन ने तुम्हें बड़ा होते देखा है और उनका सपना था कि तुम एक दिन मुंबई की टोपी पहनो. वहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि, मुंबई के लिए अर्जुन को खेलता देख काफी अच्छा लग रहा है. चैंपियन पिता आज गर्व महसूस कर रहे होंगे. ऑल द बेस्ट.

 

ये भी पढ़ें:

MIvsKKR मैच में भिड़े दो दिल्लीवाले, नीतीश राणा को मुंबई के बॉलर ने आउट कर छेड़ा तो गर्माया माहौल, जमकर हुई कहासुनी, देखिए Video

'धमाका हुई गवा', विराट कोहली ने फोन पर देखी अपनी बल्लेबाजी पर भोजपुरी कमेंट्री, दिया मजेदार रिएक्शन, VIDEO