Arjun Tendulkar : जीत की हैट्रिक के बाद अर्जुन तेंदुलकर के कायल नजर आए रोहित शर्मा, कहा - पहले पिता और अब बेटा...

Arjun Tendulkar : जीत की हैट्रिक के बाद अर्जुन तेंदुलकर के कायल नजर आए रोहित शर्मा, कहा - पहले पिता और अब बेटा...

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के पिछले सीजन में 9वें पायदान पर रहने वाली मुंबई इंडियंस की लोकल ट्रेन ने इस बार जीत की रफ़्तार पकड़ ली है. मुंबई को आईपीएल के जारी 16वें सीजन के पहले दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद मुंबई ने लगातार तीन मैचों में जीत दर्ज कर डाली है. इस तरह टीम के प्रदर्शन से रोहित शर्मा काफी खुश नजर आए और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान अंतिम ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी से मैच जिताने वाले अर्जुन तेंदुलकर की तारीफ करने से वह खुद को रोक नहीं सके.

 

6 गेंद और 20 रन का था रोमांच


मुंबई ने हैदराबाद के खिलाफ पहले खेलते हुए 192 रन बनाए थे. जवाब में हैदराबाद की टीम को एक ओवर यानि 6 गेंदों में 20 रन की दरकार थी. तभी अर्जुन तेंदुलकर गेंदबाजी करने आए और अपनी सटीक वाइड यॉर्कर गेंदों से सिर्फ 5 रन देकर मुंबई को 14 रन से मैच जिता डाला. अर्जुन ने इस दौरान अंतिम गेंद पर भुवनेश्वर कुमार का विकेट भी हासिल किया. जो उनके आईपीएल करियर का पहला विकेट बना.

 

जिंदगी ऐसी ही है 


अर्जुन की गेंदबाजी और उनकी प्रगति से खुश होकर रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा, "अर्जुन के साथ खेलना काफी रोमांचक है. जिंदगी ऐसी ही है. मैंने पहले उनके पिता (सचिन तेंदुलकर) के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर किया और अब बेटे अर्जुन के साथ खेल रहा हूं. मैंने उसे बड़े होते देखा है. वह पिछले तीन साल से हमारे साथ है और उसे पता है कि वह क्या करना चाहता है. वह अपने प्लान को लेकर काफी क्लीयर है और नई गेंद को स्विंग कराने से लेकर डेथ ओवर्स में यॉर्कर तक डालने की कोशिश कर रहा है."

 

पिछले सीजन नहीं मिला था मौका 


बता दें कि अर्जुन तेंदुलकर पिछले आईपीएल 2022 सीजन में मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम में बैठे रह गए थे और उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था. जबकि इस सीजन के आगाज से पहले ही रोहित शर्मा ने कह दिया था कि अर्जुन डेब्यू करते हुए नजर आएंगे. अर्जुन को डेब्यू कैप रोहित ने ही दी थी. वह अभी तक आईपीएल के दो मैच खेल चुके हैं. केकेआर के खिलाफ पिछले मैच में उन्हें विकेट नहीं मिला था. जबकि हैदराबाद के खिलाफ बायें हाथ के इस मध्यम गति के गेंदबाज को अपने आईपीएल करियर का पहला विकेट मिला. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Arjun Tendulkar : 6 गेंद 20 रन के रोमांच में अर्जुन तेंदुलकर ने किस प्लान से मुंबई को दिलाई जीत, कहा - पिता के साथ…
Australia Squad : भारत के खिलाफ WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का ऐलान, डेविड वॉर्नर का जानें क्या हुआ?