आईपीएल (IPL 2023) के जारी 16वें सीजन में डेविड वॉर्नर (David Warner) की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स (DV vs MI) को अपने घर में दूसरे और लीग के लगातार चौथे मैच में हार का सामना करना पड़ा. कप्तान वॉर्नर और अक्षर पटेल की पारी से दिल्ली ने पहले खेलते हुए 172 रन बनाए थे. जवाब में मुंबई इंडियंस ने रोमांचक मैच को अंतिम गेंद पर अपने नाम कर डाला और 6 विकेट से जीत दर्ज की. इस तरह दिल्ली कैपिटल्स की टूर्नामेंट में लगातार चौथी हार के बाद कप्तान डेविड वॉर्नर ने अब बल्लेबाजी क्रम में बड़े बदलाव के संकेत दे डाले हैं.
अक्षर को टॉप-4 में खेलना चाहिए
दिल्ली के लिए डेविड वॉर्नर ने जहां 47 गेंद में छह चौके से 51 रन की पारी खेली. वहीं नंबर सात पर बल्लेबाजी करने वाले अक्षर पटेल ने 25 गेंदों पर चार चौके और पांच छक्कों से 54 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. जिससे खुश होकर कप्तान वॉर्नर ने मुंबई के खिलाफ हार के बाद अक्षर पटेल को लेकर कहा, "मेरे हिसाब से पिछले तीन मैचों पर नजर डालें तो काफी पॉजिटिव चीजें हुई हैं. मगर हमें गुच्छे के रूप में विकेट नहीं गंवाना चाहिए. इसके अलावा अक्षर जिस तरह से बलेबाजी कर रहे हैं. मेरे विचार से उन्हें टॉप-4 में बल्लेबाजी करनी चाहिए."
ऐसा रहा मैच का हाल
वॉर्नर ने आगे कहा, "पिछले तीन मैच काफी अद्भुत रहे लेकिन मुंबई के खिलाफ अंत अच्छा नहीं हुआ." मैच में दिल्ली की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 19.4 ओवरों में 172 रन पर सिमट गई. वॉर्नर और अक्षर के आलावा दिल्ली का अन्य कोई बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक सका. जवाब में मुंबई की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने 45 गेंदों पर छह चौके और चार छक्कों से 65 रनों की बेजोड़ पारी खेली. जिससे मैच हल्का हो गया था और नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने वाले युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने भी 29 गेंदों पर चार छक्के और एक चौके से 41 रनों की पारी खेलकर जीत में अहम योगदान दिया.
Suryakumar Yadav Form: सूर्या को लगा ये कैसा ग्रहण, 26 दिन और 6 पारियों में 4 बार पहली गेंद पर आउट, 10 मैच में एक भी फिफ्टी नहीं
DC vs MI: 19वें ओवर में इस गेंदबाज ने निकाला दिल्ली का दम, विकेट गिरे चार, रन बना सिर्फ एक
2023 World Cup से पहले स्टेडियमों की कायापलट करेगा BCCI, खर्च होंगे 500 करोड़ रुपये, जानिए कहां-कहां होगा उद्धार