IPL 2023 जीतने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों ने धोनी के साथ सुबह 9 बजे तक मनाया जश्न, कई की छूट गई फ्लाइट

IPL 2023 जीतने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों ने धोनी के साथ सुबह 9 बजे तक मनाया जश्न, कई की छूट गई फ्लाइट

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने आईपीएल 2023 का खिताब गुजरात टाइटंस को हराकर जीता. पांचवीं बार महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी वाली टीम चैंपियन बनी. बारिश की वजह से लगभग तीन दिन तक चले फाइनल के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों ने जीत का जमकर जश्न मनाया. सुबह नौ बजे तक खिलाड़ी जश्न में डूबे रहे और रात में सोए तक नहीं. चेन्नई के ओपनर डेवॉन कॉन्वे (Devon Conway) ने यह जानकारी दी. वे फाइनल में प्लेयर ऑफ दी मैच रहे थे. उन्होंने 25 गेंद में 47 रन की पारी खेली थी. जब उन्हें फाइनल का हीरो चुना गया तो वे हैरान रह गए थे. उनका मानना था कि साई सुदर्शन और रवींद्र जडेजा इसके हकदार हैं. आईपीएल 2023 में कॉन्वे सीएसके की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी थे. उन्होंने 16 मैच में 672 रन बनाए थे और इस सीजन सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में वे तीसरे नंबर पर रहे थे.

 

ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में कॉन्वे ने फाइनल के बाद की घटना बताई. उन्होंने कहा, 'यह पागलपन था. कई खिलाड़ियों की फ्लाइट्स छूट गई. मोईन अली और उनके परिवार ने एक दिन बाद रवानगी ली. एरिक सिमंस ने अपनी फ्लाइट रद्द की. ड्वेन प्रीटोरियस ने भी ऐसा किया. केवल उनका परिवार किसी तरह से समय पर जा सका. हम टीम के कमरे में बैठे और सुबह नौ बजे तक जश्न मनाते रहे. टूर्नामेंट के दौरान जो भी अच्छा और बुरा हुआ उस पर बात की. एमएस धोनी बीच में बैठे हुए थे. हमने बहुत अच्छा समय बिताया इसके बाद कुछ खिलाड़ी सीधे नाश्ते के लिए गए तो बाकी सोने चले गए.'

 

कॉन्वे किनको मान रहे थे प्लेयर ऑफ दी मैच का दावेदार


कॉन्वे ने कहा कि खुद को प्लेयर ऑफ दी मैच मिलने की उम्मीद नहीं कर रहे थे. उन्होंने कहा, 'मैंने सोचा साई सुदर्शन ने एक अविश्वसनीय पारी खेली है. (रवींद्र जडेजा) जड्ड का भी गेंद और बल्ले से जोरदार मैच रहा था. अंबाती रायडू का कैमियो बड़ा नहीं लग रहा था मगर यह निसंदेह मैच बदलने वाला था. इसलिए हां मैं हैरान था. लेकिन मैं व्यक्तिगत अवार्ड के बारे में ज्यादा नहीं सोचता. मिलकर ट्रॉफी जीतना मेरा सपना रहा है.'

 

ये भी पढ़ें

Ashes 2023: 'उन्हें चिंता नहीं है कि मैं कैसा प्रदर्शन करूं', टेस्ट रिटायरमेंट से यू टर्न लेने वाले मोईन अली का बड़ा बयान
Ashes 2023: ऑस्ट्रेलिया का तूफानी गेंदबाज हुआ पूरी तरह फिट, इंग्लैंड के उड़े होश, क्या 3 टेस्ट से बाहर हो जाएंगे बोलैंड?
6,6,6,6,6,6...वर्ल्ड कप क्वालिफायर में पंजाब किंग्स के बल्लेबाज का कोहराम, 14 गेंद में लूटी महफिल, तूफानी शतक ठोक विरोधी टीम को किया नेस्तनाबूद