इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के फाइनल के लिए फैंस जिस अंदाज में उत्साहित थे, बारिश ने पूरा मजा किरकिरा कर दिया. लगातार हो रही बारिश के चलते 28 मई का फाइनल 29 मई यानी कि रिजर्व डे के दिन शिफ्ट हो गया था. लेकिन इन सबके बावजूद किसी तरह सोमवार को मुकाबले की शुरुआत हुई. चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. दोनों टीमों के लिए ये मैच इसलिए भी स्पेशल है क्योंकि टूर्नामेंट का पहला मुकाबला भी इन्हीं दो टीमों के बीच खेला गया था.
बारिश हुई तो इस तरह निकलेगा नतीजा
चेन्नई के लिए सबसे बड़ी टेंशन फाइनल में गुजरात के बल्लेबाज शुभमन गिल हैं. गिल ने अब तक इस सीजन में सबसे ज्यादा 851 रन ठोके हैं और ऑरेंज कैप पर उन्हीं का नाम है. वहीं गेंदबाजी में मोहम्मद शमी के पास कुल 28 विकेट हैं. दोनों टीमों के बीच अब तक इस सीजन में कुल 2 मुकाबले हो चुके हैं. जिसमें एक बार चेन्नई तो एक बार गुजरात ने मुकाबले पर कब्जा किया है.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान), दीपक चाहर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश तीक्षणा
गुजरात टाइटन्स (प्लेइंग इलेवन): ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी
ये भी पढ़ें:
न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान, कोहली के दोस्त को रिलीज कर KKR ने की है सबसे बड़ी गलती
IPL 2023 Sixes Record: आईपीएल के 16वें सीजन में इन दो ओवर्स में बरसते हैं सबसे ज्यादा सिक्स, इनमें पड़ा सूखा