CSK vs KKR: चेन्नई ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, कोलकाता ने किया एक बदलाव, देखिए प्लेइंग इलेवन

CSK vs KKR: चेन्नई ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, कोलकाता ने किया एक बदलाव, देखिए प्लेइंग इलेवन

CSK vs KKR: आईपीएल 2023 के 61वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की मेजबानी कर रही है. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. चेन्नई ने प्लेइंग इलेवन में कोई तब्दीली नहीं की है. कोलकाता के कप्तान नीतीश राणा ने ऑलराउंडर अनुकूल रॉय की जगह पेसर वैभव अरोड़ा को लिया है. दोनों ही कप्तान चेन्नई की इस पिच पर पहले बैटिंग करना चाहते थे क्योंकि यहां पर अब बाद में बैटिंग करना मुश्किल होता जा रहा है.

इस सीजन जब यह दोनों टीमें कोलकाता में खेली थी तब एमएस धोनी की सेना जीती थी. उसने 49 रन से कोलकाता को हराया था. अभी तक इन दोनों टीमों के बीच 27 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें से 18 चेन्नई ने जीते हैं तो नौ कोलकाता ने. इन दोनों के बीच दो बार आईपीएल फाइनल हुए हैं. इनमें एक बार कोलकाता तो एक बार चेन्नई ने बाजी मारी. चेन्नई के घर में केकेआर ने आखिरी बार 2012 में जीत दर्ज की थी.

चेन्नई प्लेऑफ में जाने से एक जीत दूर

 

सब्सटीट्यूट- मथिसा पथिराना, निशांत सिंधू, सुभ्रांशु सेनापति, शेख राशिद, आकाश सिंह. 

 

कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग इलेवन


नीतीश राणा (कप्तान), जेसन रॉय, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, सुनील नरीन, सुयश शर्मा, वैभव अरोड़ा, 

सब्सटीट्यूट- अनुकूल रॉय, नारायण जगदीसन, उमेश यादव, वेंकटेश अय्यर और लॉकी फर्ग्यूसन.

ये भी पढ़ें

RR vs RCB: बैंगलोर की आंधी में उड़ा राजस्थान, IPL इतिहास के तीसरे सबसे छोटे स्कोर पर सिमटा, 112 रन की करारी हार मिली

Jos Buttler Duck: क्या से क्या हो गया! जिसने पिछले सीजन उड़ाए चार शतक, उसके नाम हुआ जीरो पर आउट होने का घटिया रिकॉर्ड