CSKvsLSG: चेन्नई की जीत के साथ 4 साल बाद घर वापसी, रनों के सैलाब वाले मैच में लखनऊ को 12 रन से हराकर बजाई कामयाबी की सीटी

CSKvsLSG: चेन्नई की जीत के साथ 4 साल बाद घर वापसी, रनों के सैलाब वाले मैच में लखनऊ को 12 रन से हराकर बजाई कामयाबी की सीटी

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने चार साल बाद घरेलू मैदान पर जीत के साथ वापसी की. ऋतुराज गायकवाड़ (57) के आतिशी खेल के बाद मोईन अली और मिचेल सैंटनर की शानदार गेंदबाजी के बूते उसने लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) को आईपीएल 2023 के अपने दूसरे मैच में 12 रन से मात दी. चेन्नई ने पहले खेलते हुए सात विकेट पर 217 रन का स्कोर बनाया था. गायकवाड़ की फिफ्टी के अलावा बैटिंग में ओपनर डेवॉन कॉनवे ने 47 का अहम योगदान दिया. फिर केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ की टीम को सात विकेट पर 205 रन पर रोक दिया. मोईन ने चार ओवर में महज 26 रन देकर चार विकेट लिए तो सैंटनर ने चार ओवर में केवल 21 रन दिए और एक शिकार किया. इन दोनों ने ही चेन्नई की मैच में वापसी कराई नहीं तो एक समय लखनऊ की टीम रनों का पीछा करते हुए सरपट भाग रही थी. पिछले मैच में महंगे साबित होने वाले तुषार देशपांडे ने भी दो विकेट चटकाए.

 

इस मुकाबले में कुल 22 छक्के लगे और दोनों टीमों ने 200 से ऊपर का स्कोर बनाया. सीएसके ने फील्डिंग में कमाल किया और जो भी मौके उसके पास आए उन्हें भुनाया. केवल शिवम दुबे ने ही एक मौका गंवाया लेकिन यह टीम को भारी नहीं पड़ा. 

 

मायर्स ने मार मचाई

 

लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ के लिए काइल मायर्स ने आतिशी आगाज किया. उन्होंने चेन्नई के पेसर्स की धज्जियां उड़ाते हुए पावरप्ले के अंदर फिफ्टी ठोक दी. जिससे लखनऊ छठे ओवर से ही पहले ही 79 रन तक पहुंच गई जो चेन्नई का पावरप्ले स्कोर था. मायर्स ने 21 गेंद में अपना दूसरा आईपीएल पचासा लगाया. वे 22 गेंद में आठ चौकों व दो छक्कों से 53 रन बनाने के बाद पहले विकेट के रूप में आउट हुए. मोईन अली ने यह विकेट लिया. चेन्नई के स्पिनर्स के मोर्चे पर आने के बाद लखनऊ की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई. दीपक हुड्डा (2), क्रुणाल पंड्या (9) और कप्तान केएल राहुल (20) 23 रन के अंतराल में पवेलियन लौट गए. इससे लखनऊ बिना नुकसान के 79 रन से चार विकेट पर 105 रन पर आ गई. मार्कस स्टोइनिस ने 21 रन बनाए लेकिन इसके लिए 18 गेंद खेली. वे भी मोईन की गेंद पर बोल्ड हुए.

 

इसके बाद जिम्मा निकोलस पूरन पर आ गया. उन्होंने पूरी जिम्मेदारी लेते हुए 18 गेंद में दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 32 रन लूट लिए. यह खतरा बढ़ता इससे पहले ही देशपांडे की गेंद पर बेन स्टोक्स ने बाउंड्री पर उनका एक कमाल का कैच लपककर सीएसके का एक पैर जीत की छत पर रख दिया. आयुष बडोनी (23) और कृष्णप्पा गौतम (17) ने आखिरी ओवर्स में पूरी जान लगाई लेकिन राजवर्धन हंगरगेकर और देशपांडे ने सब्र रखते हुए टीम की नैया पार लगा दी.

 

 

चेन्नई की आतिशी शुरुआत

 

चेन्नई को ओपनर गायकवाड़ और कॉनवे ने तेजतर्रार शुरुआत दी और 55 गेंद में 110 रन जोड़ दिए. गायकवाड़ ने पिछले मैच की फॉर्म को जारी रखते हुए लखनऊ के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की. उन्होंने चौकों से ज्यादा छक्के लगाए. इस दौरान कृष्णप्पा गौतम के ओवर में तीन छक्के मारे. इसमें से एक सिक्स स्पॉन्सर कार को जाकर लगी और उसमें डेंट पड़ गया. गायकवाड़ ने 25 गेंद में 50 रन पूरे किए. चेन्नई का पावरप्ले में स्कोर बिना नुकसान के 79 रन था. रवि बिश्नोई ने इस साझेदारी को तोड़ा और गायकवाड़ को मार्क वुड के हाथों शॉर्ट फाइन लेग पर कैच कराया. वे 31 गेंद में तीन चौके व चार छक्के लगाने के बाद आउट हुए. कॉनवे ने भी पहली बार चेपॉक में खेलने का लुत्फ लेते हुए 29 गेंद में पांच चौकों व दो छक्कों से 47 रन की पारी खेली. वे अर्धशतक से चूक गए और मार्क वुड की पेस में फंसे.

 

रनों के सैलाब के बीच बिश्नोई की कंजूसी

 

शिवम दुबे ने 16 गेंद में एक चौके व तीन छक्कों से 27 तो मोईन ने 13 गेंद में तीन चौकों से 19 रन बनाकर रनगति को गिरने नहीं दिया. हालांकि बिश्नोई के ओवर्स में दुबे और मोईन के विकेट लेने के साथ ही चार ओवर में केवल 28 रन खर्च कर कुछ हद तक चेन्नई को रोका. सीएसके के सबसे महंगे खिलाड़ी बेन स्टोक्स बल्ले से फिर नाकाम रहे और आवेश खान का शिकार बनने से पहले आठ रन बना सके. रवींद्र जडेजा का बल्ला भी रूठा रहा और तीन रन बना सके. 

 

आखिरी ओवर में धोनी का धमाल

 

अंबाती रायडू ने 14 गेंद में दो चौकों और इतने ही छक्कों से 27 रन बनाए तो कप्तान धोनी ने आखिरी ओवर में लगातार दो छक्के ठोककर न केवल चेपॉक में बैठे हजारों फैंस का मनोरंजन किया बल्कि टीम को 200 के पार भी पहुंचा दिया. वे लगातार तीसरे छक्के की कोशिश में आउट हुए. मगर अपनी बैटिंग से उन्होंने अपना पुराना अंदाज याद दिला दिया. लखनऊ की तरफ से मार्क वुड ने भी तीन विकेट लिए मगर इसके लिए 49 रन खर्च किए. 

 

ये भी पढ़ें

IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स के ऋषभ पंत की जर्सी डग आउट पर टांगने से बीसीसीआई नाराज, आगे ऐसा न करने की मनाही
IPL 2023: केकेआर का बड़ा नुकसान, स्टार ऑलराउंडर ने टीम में शामिल होने से किया मना, जानिए क्यों
IPL 2023: लखनऊ से हार के बाद दिल्ली की बैटिंग में होगा बदलाव, इस खिलाड़ी को मिलेगा प्रमोशन!