CSK vs RR: धोनी के गढ़ में हल्ला बोल, 15 साल बाद चेन्नई में जीता राजस्थान, चेपॉक के ये आंकड़े हैरान करने वाले

CSK vs RR: धोनी के गढ़ में हल्ला बोल, 15 साल बाद चेन्नई में जीता राजस्थान, चेपॉक के ये आंकड़े हैरान करने वाले

चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (CSK vs RR) के बीच आईपीएल के 16वें सीजन का दमदार मुकाबला 12 अप्रैल को खेला गया. जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने अंतिम गेंद पर तीन रन से रोमांचक जीत दर्ज की. इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने 17 गेंदों पर तीन छक्के और एक चौके से 32 रनों की नाबाद पारी खेली मगर टीम को जीत नहीं दिला सके. वहीं राजस्थान के लिए अंतिम 6 गेंदों पर 21 रन बचाने के का कारनामा संदीप शर्मा ने कर दिखाया और वह हीरो बनकर सामने आए. चेन्नई के लिए जहां ये सिर्फ एक हार है. वहीं राजस्थान के लिए ये जीत ऐतिहासिक है. क्योंकि साल 2008 के बाद चेन्नई के गढ़ में फैंस के हल्ले के बीच राजस्थान ने विजयी परचम लहराया तो 15 साल बाद पहली बार राजस्थान ने चेपॉक मैदान में जीत दर्ज की. इसके अलावा भी मैच के दौरान कई अन्य रिकॉर्ड बने. डालते हैं एक नजर :-

 

चौथ मैच हारी चेन्नई 


चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपने घरेलू मैदान में काफी मजबूत मानी जाती है. लेकिन राजस्थान के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा. जिससे चेन्नई को अपने घर में खेले गए पिछले 23 मैचों में चौथी हार मिली.

 

15 साल बाद जीती राजस्थान 


राजस्थान की टीम ने पिछली बार साल 2008 में शेन वॉर्न की कप्तानी में चेन्नई में जीत हासिल की थी. इसके 15 साल बाद पहली बार राजस्थान की टीम फिर से जीत हासिल कर सकी है.

 

धोनी ने खेला 200वां मैच 


चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का अपनी टीम सीएसके के लिए आईपीएल इतिहास में बतौर कप्तान 200वां मैच था. मगर वह इसमें जीत नहीं हासिल कर सके. धोनी 200 आईपीएल मैच में कप्तानी करने वाले इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं.

 

जडेजा का 'दोहरा' शतक


जडेजा ने मैच में संजू सैमसन को शून्य पर पवेलियन भेज दिया. ये उनके आईपीएल करियर का 200वां विकेट बना और आईपीएल में 3198 रन बनाने वाले. जबकि विकेटों का दोहरा शतक यानि 200 विकेट लेने वाले वह पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.

 

तीन हजारी बने बटलर
जोस बटलर ने चेन्नई के खिलाफ मैच में 36 गेंदों पर तीन छक्के और एक चौके से 52 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके नाम आईपीएल इतिहास में 3000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड जुड़ गया है.

 

IPL में सबसे कम पारियों के आधार पर 3 हजार का मुकाम पाने वाले बल्लेबाज :- 


75 पारी - क्रिस गेल
80 पारी - केएल राहुल 
85 पारी - जोस बटलर
94 पारी - डेविड वॉर्नर
94 पारी - फाफ डुप्लेसी

 

राजस्थान के सामने ढेर होती चेन्नई 


साल 2020 के बाद चेन्नई के खिलाफ सबसे अधिक जीत दर्ज करने वाली टीम भी राजस्थान रॉयल्स बन गई है.

 

चेन्नई के खिलाफ 2020 के बाद सबसे अधिक जीत दर्ज करने वाली टीमें :- 


5 जीत - राजस्थान
4 जीत - दिल्ली
3 जीत - मुंबई
3 जीत - पंजाब
3 जीत - गुजरात

 

7वीं बार धोनी के साथ हुआ ऐसा 


धोनी राजस्थान के खिलाफ 32 रनों की पारी खेलकर नाबाद रहे और ऐसा आईपीएल इतिहास में 7वीं बार हुआ. जब वह नाबाद रहे और चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा है. जबकि 26 बार धोनी ने नाबाद रहते हुए चेन्नई को जीत दिलाई है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Impact Player Rule IPL 2023: ये 5 इम्पैक्ट प्लेयर बन गए 'बाजीगर', हार के जबड़े से छीनी जीत

CSK vs RR: आखिरी गेंद पर हुई अनहोनी, चमत्कारी पारी में विजयी छक्का नहीं लगा सके धोनी, राजस्थान की जीत से चेपॉक में सन्नाटा