गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहला मुकाबला गंवाने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) जीत की पटरी पर लौट चुकी है. चेन्नई ने इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस को मात दी. धोनी की कप्तानी में अब तक टीम ने कमाल किया है और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबला बेहद स्पेशल होने वाला है. एमएस धोनी कप्तान के तौर पर अपना 200वां आईपीएल मुकाबला खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला चेन्नई के चेपॉक में खेला जा रहा है जहां एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
चेन्नई की तरफ से ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ शानदार फॉर्म में हैं. वहीं गेंदबाज भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. जबकि राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर और संजू सैमसन भी बल्ले से धमाका कर रहे हैं. बता दें कि इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 57 रन से हराया था.
टॉस जीतने के बाद धोनी ने कहा कि, हम पहले गेंदबाजी करेंगे. पिच थोड़ी धीमी लग रही है. पहले मुकाबले से पिच अलग लग रही है. ओस की दिक्कत हो सकती है. हालांकि दूसरे मुकाबले में ये आसान हो सकता है. क्राउड शानदार है. हमने पुराने स्टेडियम से शुरू किया था और यहां गर्मी भी काफी ज्यादा है. लेकिन अब मुझे लगता है कि मैं स्विट्जरलैंड में खेल रहा हूं. यहां खेलकर अच्छा लगता है. टी20 क्रिकेट में काफी बदलाव हुआ है. खिलाड़ियों की चोट हमें परेशान कर रही है. लेकिन इसके बावजूद हमने अच्छा किया है. मिचेल सैंटनर और प्रिटोरियस बाहर हैं और तीक्षणा और मोईन की एंट्री हुई है.
वहीं संजू सैमसन ने कहा कि, हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते हैं. हमने अच्छी शुरुआत की लेकिन हम इसे आगे बढ़ाना चाहते हैं. हमारे पास युवा हैं. चेपॉक में आकर खेलना काफी पसंदीदा लगता है. बोल्ट निगल के चलते बाहर हैं.
हेड टू हेड
चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात की जाए तो दोनों टीमों के बीच अब तक 26 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें 15 मैच चेन्नई सुपर किंग्स ने जीते हैं तो 11 मैचों में राजस्थान रॉयल्स को जीत मिली है.
धोनी का 200वां मैच
धोनी अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को 4 आईपीएल खिताब पर कब्जा करवा चुके हैं. इसके अलावा 13 एडिशन में 11 बार धोनी टीम को टॉप 4 में ले जा चुके हैं. जहां 5 बार टीम रनरअप रही है. 199 मैचों में धोनी ने 120 में जीत और 78 में हार हासिल की है. जबकि एक मैच का नतीजा नहीं निकल पाया. धोनी का जीत प्रतिशत 60.30 का है. वहीं अगर आईपील की बात करें तो धोनी ने 213 मुकाबलों में कप्तानी की है जिसमें उन्हें 125 में जीत और 87 में हार मिली है.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (w/c), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, कुलदीप सेन, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (w/c), सिसंडा मगाला, महेश थीक्षणा, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह
ये भी पढ़ें:
IPL 2023: रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या और सौरव गांगुली पर बिहार में याचिका दायर, ये है पूरा मामला
CSK vs RR: धोनी के 200वें IPL मुकाबले में जडेजा देना चाहते हैं ये खास तोहफा, कहा- कुछ भी करने के लिए तैयार हूं