CSK vs RR: धोनी के 200वें IPL मुकाबले में जडेजा देना चाहते हैं ये खास तोहफा, कहा- कुछ भी करने के लिए तैयार हूं

CSK vs RR: धोनी के 200वें IPL मुकाबले में जडेजा देना चाहते हैं ये खास तोहफा, कहा- कुछ भी करने के लिए तैयार हूं

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को उम्मीद है कि 4 बार की चैंपियन टीम रॉयल्स के खिलाफ बुधवार को होने वाले मुकाबले में जीत हासिल करेगी. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ धोनी अपना 200वां आईपीएल मुकाबला खेलेंगे. 12 अप्रैल को एमएस धोनी कप्तान के तौर पर अपना 200वां मुकाबला खेलेंगे. धोनी संजू सैमसन की टीम के खिलाफ ये कारनामा करने के लिए रात के मुकाबले में मैदान पर उतरेंगे. अब तक किसी भी कप्तान ने अपनी टीम को 150 मुकाबलों में भी लीड नहीं किया है. 5 बार की चैंपियन टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 146 मुकाबलों में टीम की कप्तानी की है.

 

एमएस धोनी 213 बार आईपीएल में टीम की कप्तानी कर चुके हैं. लेकिन इसमें 13 बार उन्होंने राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की कमान संभाली है. इसके बाद धोनी साल 2018 में चेन्नई की कमान संभालने वापस आए और फिर टीम को दो बार टाइटल जिताया.

 

धोनी को देना है स्पेशल तोहफा


जडेजा से जब धोनी को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, वो भारतीय क्रिकेट के लेजेंड हैं. ऐसे में मैं उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देना चाहता हूं. वो 200वां आईपीएल मुकाबला खेलने के लिए तैयार हैं. चेपॉक के फैंस ये नजारा देख बेहद खुश हो जाएंगे. उम्मीद है कि हम जीत हासिल करेंगे और इस जीत को उन्हें तोहफे के रूप में देंगे.

 

बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स को अपने ओपनिंग मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी. इसके बाद चेन्नई ने वापसी की और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जीत हासिल की थी. फिर टीम मुंबई के वानखेड़े में गई और टीम ने यहां पर भी जीत हासिल की. ऐसे में अब चेन्नई को राजस्थान के साथ मुकाबला खेलना है.

 

स्पिनर्स के बीच होगी जंग


दोनों टीमों में कई धांसू स्पिनर्स हैं. ऐसे में जडेजा ने स्पिनर्स की जंग को लेकर कहा कि, आपको दोनों टीमों के बीच स्पिनर्स की जंग देखने को मिल सकती है.  एक बैटिंग यूनिट के तौर पर आपको उन एरिया पर गौर करना होगा जहां से आप बाउंड्री मार सकते हैं. बता दें कि जडेजा को मुंबई के खिलाफ कुल 4 ओवर मिले थे लेकिन चेन्नई में इस गेंदबाज को सिर्फ एक ओवर ही दिया गया. यहां मोईन अली और सैंटनर ने अपना कोटा पूरा किया था.

 

जडेजा ने अंत में कहा कि, वो टीम के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हैं. जब टीम को जरूरत होगी वो आगे आएंगे. खासकर टी20 में.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023, Video : धोनी ने युवा खिलाड़ी हंगरगेकर की नो बॉल का बनाया मजाक, कहा - 'इस मुद्दे पर नहीं होगी बात'

IPL 2023 : पहले धोनी, अब रिकी पोंटिंग...लगातार 'गुरुज्ञान' ले रहे हैं सूर्यकुमार, मगर 'गोल्डन डक' नहीं छोड़ रहा है साथ