CSK vs SRH: रवींद्र जडेजा ने चेन्नई में डुबोया हैदराबाद का सूरज, धोनी की सेना को घर में मिली सुपर जीत

CSK vs SRH: रवींद्र जडेजा ने चेन्नई में डुबोया हैदराबाद का सूरज, धोनी की सेना को घर में मिली सुपर जीत

CSK vs SRH IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को सात विकेट से रौंद दिया. जीत के लिए मिले 135 रन के लक्ष्य को चेन्नई ने डेवॉन कॉनवे के अर्धशतक के बूते 19वें ओवर में हासिल कर लिया. कॉनवे ने 57 गेंद में 12 चौकों व एक छक्के की मदद से 77 रन की नाबाद पारी खेली. उनके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ ने 35 रन की पारी खेली. इससे पहले रवींद्र जडेजा (22 रन पर तीन विकेट) की शानदार बॉलिंग के आगे हैदराबाद की पारी सात विकेट पर 134 रन पर खत्म हो गई. उसकी तरफ से ओपनर अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए. सीएसके के स्पिनर्स ने 10 ओवर फेंके और 62 रन देकर कुल पांच विकेट चटकाए.

 

टॉस हारकर बैटिंग करते हुए हैदराबाद के ओपनर्स हैरी ब्रूक और अभिषेक शर्मा दोनों को शुरुआत में रन बनाने के लिए जूझना पड़ा. पहले तीन ओवर में एक-एक बाउंड्री आई. चौथे ओवर में ब्रूक ने लगातार दो चौके लगाकर रनगति बढ़ाने की कोशिश की. मगर अगले ही ओवर में आकाश सिंह की गेंद पर ब्रूक पॉइंट पर गायकवाड़ के हाथों लपक लिए गए. उन्होंने तीन चौकों से 18 रन बनाए. आगे भी हैदराबाद की सुस्त बैटिंग जारी रही जिससे पावरप्ले के बाद उसका स्कोर एक विकेट पर 45 रन था. चेन्नई के स्पिनर्स के आक्रमण पर आते ही हैदराबाद पर दबाव बढ़ गया. नतीजा रहा कि 10वें ओवर में जडेजा ने अभिषेक (34) को लॉन्ग ऑन पर रहाणे के हाथों कैच करा दिया.

 

राहुल त्रिपाठी भी चेन्नई की पिच पर रनों की गति को तेज नहीं कर पाए और 21 गेंद में इतने ही रन बनाने के बाद जडेजा के दूसरे शिकार हो गए. महीष तीक्षणा ने एडन मार्करम (12) को धोनी के हाथों कैच कराया तो जडेजा ने मयंक अग्रवाल (2) को स्टंप कराकर हैदराबाद की पारी को पूरी तरह बेपटरी कर दिया. मथीसा पथिराना की शानदार डेथ ओवर्स बॉलिंग के चलते रन सूख गए और हेनरिक क्लासेन (17) भी इस दबाव में आउट हो गए. आखिरी गेंद पर धोनी ने सटीक थ्रो से वॉशिंगटन सुंदर (9) की पारी का अंत किया.

 

चेन्नई का आतिशी आगाज

 

इसके उलट चेन्नई ने तूफानी शुरुआत की और पहली ही गेंद पर चौके के साथ खाता खोला. यह शॉट गायकवाड़ के बल्ले से आया. इसके बाद कॉनवे ने मामला अपने हाथ में लिया और यानसन के ओवर से दो चौके बटोरे. फिर मार्करम को लगातार दो चौके लगाए. मगर अभी रनों की बारिश बाकी थी और पावरप्ले के आखिरी ओवर में कॉनवे ने यानसन को लगातार पांच बाउंड्री लगाकर हैदराबाद की उम्मीदों पर तगड़ी चोट पहुंचाई. उन्होंने पहले दो चौके लगाए फिर छक्का और अंत लगातार दो चौकों के साथ किया. इस तरह चेन्नई के स्कोर में पावरप्ले के बाद बिना किसी नुकसान के 60 रन दर्ज हो गए.

 

कॉनवे के अर्धशतकों की फिफ्टी

 

पावरप्ले के बाद के तीन ओवर में कोई बाउंड्री नहीं आई. इस सूखे को कॉनवे ने ही खत्म किया और 33 गेंद में अपना पचासा पूरा किया. यह उनका इस सीजन लगातार तीसरा अर्धशतक रहा. हैदराबाद ने 11वें ओवर में उमरान मलिक को आक्रमण पर लगाया और उन्होंने 149 की गति के साथ अपना आगाज किया. इस ओवर में हैदराबाद को कामयाबी मिली जब कॉनवे का शॉट उमरान के हाथ से लगकर नॉन स्ट्राइक के स्टंप्स बिखेर गया और तब गायकवाड़ क्रीज से बाहर थे. गायकवाड़ 30 गेंद में दो चौकों से 35 रन बनाकर वापस गए. उनके व कॉनवे के बीच पहले विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी हुई.

 

रहाणे इस मुकाबले में नहीं चले और नौ रन बनाने के बाद मयंक मार्कंडे की फिरकी में वे फंस गए. वे स्लिप में दूसरे प्रयास में मार्करम के हाथों कैच कर लिए गए. अंबाती रायडू के बड़े रनों का इंतजार जारी रहा और वे नौ रन बनाने के बाद मार्कंडे की गेंद पर बोल्ड हो गए. मगर कॉनवे और मोईन अली (6) ने मिलकर टीम की नैया पार लगा दी. मोईन ने चौका लगाकर मैच खत्म किया. 

 

ये भी पढ़ें

पाकिस्तान क्रिकेट में बवाल! टीम डायरेक्टर पर रमीज राजा बोले- यह पागलों के गांव में सर्कस का जोकर
Exclusive: एमएस धोनी IPL 2023 में इस खास बल्ले से कर रहे चौके-छक्कों की बारिश, जानिए कितना है वजन
IPL 2023 Playoffs, Final Schedule: इन दो शहरों में होंगे आईपीएल के 16वें सीजन के प्लेऑफ और फाइनल, जानिए पूरा शेड्यूल