Delhi Pitch: कोलकाता के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने मनमाफिक घरेलू पिच नहीं मिलने का राग अलापा, DDCA से मिला तीखा जवाब

Delhi Pitch: कोलकाता के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने मनमाफिक घरेलू पिच नहीं मिलने का राग अलापा, DDCA से मिला तीखा जवाब

कोलकाता नाइट राइडर्स के बाद दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने भी अपनी घरेलू पिचों को लेकर निराशा जताई है. टीम के असिस्टेंट कोच शेन वॉटसन (Shane Watson) ने एक तरह से इस सीजन में खराब खेल के लिए पिच पर ठीकरा फोड़ा. उन्होंने कहा कि दिल्ली की पिचेज अच्छी नहीं रही. जैसी बैटिंग दिल्ली के पास थी उसके लिहाज से कोटला की पिच मददगार नहीं रही. अगर उनके पास भारतीय बल्लेबाज टॉप ऑर्डर में होते तो हालात अलग होते. दिल्ली कैपिटल्स से इस तरह का बयान आने के बाद दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) की तरफ से भी जवाब आया है. उसने कहा है कि उन्हें बीसीसीआई की तरफ से कहा गया है कि पिच को लेकर फ्रेंचाइज की बातों पर ध्यान नहीं देना है.

 

शेन वॉटसन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 20 मई को आखिरी लीग मुकाबले से पहले रिपोर्टर्स से बातचीत में कहा था कि कोटला मैदान की पिच उनकी टीम के बल्लेबाजी के अनुकूल नहीं है. उन्होंने कहा, ‘दिल्ली में पिचें हमारे लिए अच्छी नहीं रही हैं. यह पिचें उस तरह की टीमों के लिए है जिसके टॉप ऑर्डर में बहुत सारे भारतीय बल्लेबाज है. हमारी टीम के साथ ऐसा नहीं है. हमारे पास ऊपर पृथ्वी शॉ और विदेशी बल्लेबाज हैं. यही हमारी ताकत है. लेकिन बदकिस्मती से जब हम दिल्ली आए तो जितना क्रिकेट इस पिच पर हो चुका था उससे यह सूख चुकी थी. इस पर घास नहीं थी. इससे हमारी बैटिंग की पोल खुल गई.'

 

वॉटसन ने उम्मीद जताई कि 2024 में फ्रेंचाइज को उसकी पसंद के हिसाब से पिच मिलेंगी. उन्होंने कहा, 'अगले सीजन उम्मीद है कि हालात हमारी टीम के हिसाब से होंगे. और बैटिंग की मददगार पिच होंगी जिससे पता चलेगा कि हमारे पास किस तरह के वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज हैं.'

 

DDCA ने दिल्ली कैपिटल्स की पिच वाली शिकायत पर क्या कहा

 

इसके बाद डीडीसीए की ओर से कहा गया कि दिल्ली कैपिटल्स तीन साल के अंतर के बाद यहां पर खेल रही है इस वजह से वह यहां के हालात से खुद को नहीं ढाल पाए. इंडियन एक्सप्रेस ने डीडीसीए के हवाले से लिखा, 'हमें साफ निर्देश मिले हैं कि फ्रेंचाइज की नहीं सुनना है. गर्मी बढ़ने के चलते घास में कमी आई. 2019 के सीजन में विकेट काफी मुश्किल था. अगर उस साल औसत स्कोर देखेंगे तो वह 135-140 के आसपास था.'

 

दिल्ली कैपिटल्स का घर में कैसा रहा प्रदर्शन

 

दिल्ली इस सीजन प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली सबसे पहली टीम बनी. टीम को घर में खेल छह में से दो ही मुकाबलों में जीत मिली. अब सीएसके के खिलाफ दोपहर के मैच से वह सीजन का अंत करने जा रही है. दिल्ली से पहले कोलकाता के कप्तान नीतीश राणा ने भी ईडन गार्डन्स की पिच को लेकर निराशा जताई थी. उन्होंने कहा था कि आईपीएल में उनकी टीम को छोड़कर हरेक टीम को घरेलू मदद मिल रही है. 

 

ये भी पढ़ें
MS Dhoni Retirement पर चेन्नई सुपर किंग्स कैंप से आया जवाब, बैटिंग कोच ने बताया कब तक खेलेंगे धोनी
Jos Buttler Duck: जॉस बटलर के नाम हुआ IPL के एक सीजन में सर्वाधिक डक का रिकॉर्ड, जानिए कौन पीछे छूटे
Prithvi Shaw IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स के कोच ने पृथ्वी को बताया सीजन की सबसे बड़ी निराशा, कहा- उसे इंटरनेशनल क्रिकेट पर राज करना चाहिए था