Exclusive: टी20 में 50 बनाना मुश्किल, विराट ने तो दो शतक ठोके हैं, गावस्कर का बड़ा बयान, कहा- 'टीम इंडिया में इन दो युवाओं की जगह बनती है'

Exclusive: टी20 में 50 बनाना मुश्किल, विराट ने तो दो शतक ठोके हैं, गावस्कर का बड़ा बयान, कहा- 'टीम इंडिया में इन दो युवाओं की जगह बनती है'

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम का सपना आईपीएल 2023 जीतने का जरूर टूट गया हो. लेकिन विराट की फॉर्म वापसी से फैंस पूरी तरह खुश हो गए. विराट इस सीजन में बेहतरीन फॉर्म में थे. विराट ने आखिरी मुकाबले में शतक जड़ा था और 61 गेंद पर नाबाद 101 रन ठोके थे. इस तरह कोहली ने बैक टू बैक शतक जड़ इतिहास बना दिया था. विराट ने पहले हैदराबाद के खिलाफ इस सीजन में पहला शतक ठोका और फिर दूसरा गुजरात के खिलाफ.

विराट के साल 2022 के प्रदर्शन की बात करें तो 16 मैचों में इस बल्लेबाज ने  341 रन ठोके थे. इस दौरान विराट का सर्वोच्च स्कोर 73 था, विराट ने पिछले सीजन में 2 अर्धशतक ठोके थे. वहीं इस सीजन की बात करें तो विराट ने 14 मैचों में कुल 639 रन ठोके हैं. विराट का सर्वोच्च स्कोर नाबाद 101 रन है. विराट की औसत 53.25 की है और इस बल्लेबाज ने इस सीजन में कुल 2 शतक और 6 अर्धशतक ठोके हैं. हालांकि इसके बावजूद क्या विराट को इस साल होने वाली टी20 सीरीज और अगले साल टी20 वर्ल्ड कप में खेलना चाहिए. इसपर अब टीम इंडिया के पूर्व लेजेंड्री ओनपर सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है.

विराट कोहली को टी20 वर्ल्ड कप खेलना चाहिए: गावस्कर

 

लेकिन साल 2024 में जहां अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड कप होना है. उससे पहले आईपीएल होगा. अगर आईपीएल में विराट का बल्ला फिर बोलता है तो उन्हें टीम इंडिया में रखना चाहिए और उनकी जगह भी बनती है. सुनील गावस्कर ने कहा कि, टी20 में 40-50 रन करना मुश्किल होता है लेकिन विराट ने दो दो शतक लगाए हैं जो काबिल ए तारीफ है. अगर मैं सेलेक्टर होता तो मैं उन्हें जून जुलाई में होने वाली टी20 सीरीज में जरूर रखता.

 

जायसवाल- रिंकू आ सकते हैं टीम इंडिया में: गावस्कर


सुनील गावस्कर ने उन युवा खिलाड़ियों को लेकर भी बात की जिन्होंने आईपीएल में धांसू प्रदर्शन किया है. गावस्कर ने कहा कि, इस आईपीएल में यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह ने कमाल का प्रदर्शन किया है और ये बल्लेबाज टीम इंडिया में आ सकते हैं. वहीं रवि बिश्नोई को भी आप टीम में ला सकते हैं. हालांकि वो अंदर बाहर होते रहते हैं. स्पिनर को टी20 क्रिकेट में मार पड़ती है. लेकिन रवि बिश्नोई अगली गेंद की तैयारी कर लेते हैं. इसके अलावा हम मुंबई इंडियंस के आकाश मधवाल को भी टीम में रख सकते हैं. मधवाल समय के साथ और बेहतर होंगे और मुझे लगता है कि, ये 4-5 नाम आगे जाकर भारतीय टीम की खूब सेवा कर सकते हैं.

 

गुजरात और मुंबई मुकाबले को लेकर सुनील गावस्कर ने कहा कि, होम ग्राउंड के चलते गुजरात को फायदा मिल सकता है. 51 प्रतिशत मैं गुजरात को दूंगा और 49 मुंबई को. चेन्नई के खिलाफ गुजरात की हार को लेकर गावस्कर ने कहा कि, मुझे नहीं लगता कि हार्दिक का नंबर 3 पर जाना आउट ऑफ द बॉक्स है. उन्होंने पहले भी इस नंबर पर बल्लेबाजी की है. पिछले 2-3 मैचों में उन्होंने बल्लेबाजी नहीं की थी. वो अपने आप को बचा रहे थे. आरसीबी के खिलाफ विजय शंकर नंबर 3 पर आए थे. चेन्नई के खिलाफ भी उन्हें यही करना था. पंड्या ने एक फिनिशर के रूप में शुरुआत की थी. इसलिए पहले विजय और बाद में हार्दिक को आना था. अगर ऐसा होता था तो टीम को फायदा मिलता. गुजरात की टीम के पास पर्पल कैप के दो दावेदार हैं जो शमी और राशिद खान हैं. टीम के पास सफल गेंदबाजी यूनिट हैं. बल्लेबाजी में गिल हैं जो ऑरेंज कैप से कुछ रन ही पीछे हैं. इसके अलावा टीम के पास विजय शंकर और बाकी के शानदार खिलाड़ी भी हैं.

 

ये भी पढ़ें:

Team India Jersey: एडिडास के स्वेटशर्ट में नजर आई राहुल द्रविड़ एंड कंपनी, ब्लैक जैकेट में शार्दुल ने भी खिंचवाई फोटो

लखनऊ के खिलाफ रोहित शर्मा से हुई बड़ी चूक, सहवाग बोले- वो युवा गेंदबाज है...मुझे उनसे ये उम्मीद नहीं