कोहली- कोहली के नारों के बीच फिर फंसे गौतम गंभीर, फैंस ने किया ट्रोल तो पूर्व ओपनर ने कर दिया ऐसा इशारा, VIDEO

कोहली- कोहली के नारों के बीच फिर फंसे गौतम गंभीर, फैंस ने किया ट्रोल तो पूर्व ओपनर ने कर दिया ऐसा इशारा, VIDEO

गौतम गंभीर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मेंटोर हैं, ऐसे में आईपीएल प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई करने वाली ये तीसरी टीम बन चुकी है. केकेआर के खिलाफ जीत दर्ज कर टीम ने ये कमाल किया. लखनऊ की टीम 177 रन के लक्ष्य का डिफेंड कर रही थी और अंत में टीम ने 1 रन से जीत दर्ज कर प्लेऑफ्स में एंट्री ले ली. हालांकि गंभीर को एक बार फिर फैंस ने ट्रोल कर दिया. ईडन गार्डन्स के फैंस ने नवीन उल हक और गौतम गंभीर के सामने कोहली- कोहली के खूब नारे लगाए. गंभीर जब पवेलियन लौट रहे थे तब उन्हें इन नारों का सामना करना पड़ा.

 

गंभीर को किया फैंस ने ट्रोल


केकेआर के लेजेंड खिलाड़ी ने जैसे ही कोहली- कोहली के नारे सुने वो चौंक गए. क्योंकि गौतम गंभीर का ये दूसरा होम ग्राउंड है. ऐसे में उन्हें फैंस से उम्मीद नहीं थी कि जिस टीम को उन्होंने दो बार चैंपियन बनाया उनके फैंस ने ही गंभीर को ट्रोल कर दिया. हालांकि गौतम गंभीर ने भी फैंस को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया और उन्हें और शोर मचाने के लिए कहा.

 

 

 

KKR फैंस को देख गंभीर रह गए हैरान


बता दें कि साल 2011 मेगा नीलामी में गंभीर केकेआर की टीम से जुड़े थे. और 7 साल तक वो इस फ्रेंचाइज का हिस्सा रहे. गंभीर की कप्तानी में ही केकेआर की टीम साल 2012 और 2014 में दो बार चैंपियन बनी. गंभीर को इसके बाद साल 2018 मेगा नीलामी से पहले रिलीज कर दिया था. बता दें कि लखनऊ को अब चेन्नई जाना है जहां टीम को अपना एलिमिनेटर मुकाबला खेलना है.

 

इस एलिमिनेटर में जो टीम जीतेगी वो पहले क्वालीफायर में हारने वाली टीम से 26 मई को भिड़ेगी. वहीं एलिमिनेटर में हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी.  गुजरात टाइटंस की टीम पहला क्वालीफायर खेलेगी जबकि लखनऊ की टीम एलिमिनेटर. चेन्नई की टीम दूसरे पायदान पर है. जबकि मुंबई, बैंगलोर और राजस्थान की टीम अभी भी प्लेऑफ्स की रेस में जिंदा है.

 

ये भी पढ़ें:

लखनऊ के खिलाफ रिंकू सिंह का बड़ा कमाल, सूर्यकुमार यादव और यशस्वी जायसवाल की इस खास सूची में बनाई

बड़ी खबर: गुजरात के खिलाफ मुकाबले से पहले RCB को करारा झटका, स्टार पेसर हुआ बाहर, कार्तिक पर भी लटकी तलवार