आईपीएल 2023 के 62वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर है. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में है. इसमें हैदराबाद के कप्तान ए़डन मार्करम ने टॉस जीतकर बॉलिंग करना चुना है. उन्होंने कहा कि पिच में नमी लग रही है जिससे गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. उन्होंने एक बदलाव किया है और ग्लेन फिलिप्स की जगह मार्को यानसन को लिया है. गुजरात में बदलाव हुए हैं. विजय शंकर चोटिल हैं तो उनकी जगह साई सुदर्शन को लिया गया है. अल्जारी जोसफ की जगह दसुन शनाका आए हैं. वे पहली बार कोई आईपीएल मैच खेल रहे हैं. शनाका श्रीलंका के कप्तान हैं और रिप्लेसमेंट प्लेयर के तौर पर इस सीजन गुजरात का हिस्सा बने हैं.
डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात अभी अंक तालिका में सबसे ऊपर है. उसने 12 मैच खेले हैं और आठ में जीत हासिल की है. इससे टीम के 16 अंक हैं. एक और जीत इस टीम को प्लेऑफ में पहुंचा देगी. सनराइजर की हालत काफी खराब है. हालांकि यह टीम अभी 11 मैच में चार जीत से नौवें नंबर पर है. लेकिन हैदराबाद के पास भी प्लेऑफ में जाने का मौका है. उसके पास तीन मैच बचे हुए हैं और इन तीनों को उसे जीतना है.
इन दोनों के बीच अभी तक दो मुकाबले खेले गए हैं और दोनों ने एक-एक मैच जीता है. ऐसे में आज जो भी जीतेगा वह बढ़त ले लेगा.
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन
हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, साई सुदर्शन, डेविड मिलर, राशिद खान, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, दसुन शनाका, नूर अहमद, मोहित शर्मा.
सब्सटीट्यूट- यश दयाल, केएस भरत, दर्शन नालकंडे, आर साई किशोर, शिवम मावी.
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन
एडन मार्करम (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, सनवीर सिंह, मयंक मार्कंडे, फजलहक फारुकी, मार्को यानसन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन.
सब्सटीट्यूट- अनमोलप्रीत सिंह, ग्लेन फिलिप्स, अकील हुसैन, मयंक डागर और नीतीश रेड्डी.
ये भी पढ़ें
Cricket New Rules: फ्री हिट पर बोल्ड हुए और रन लिया तो बल्लेबाज का बढ़ेगा स्कोर, इन 3 कंडीशन में हेलमेट पहनना अनिवार्य
रोहित-कोहली को केवल वनडे और टेस्ट खिलाओ, T20 की टीम इंडिया में इन नौजवानों को दो मौका: रवि शास्त्री
रवि शास्त्री का बड़ा बयान, सेलेक्शन मीटिंग का लाइव ब्रॉडकास्ट करवाओ, 5 गुना ज्यादा पैसे…