मोहम्मद शमी की बात सुन शास्त्री हो गए लोट पोट, गेंदबाज बोला- 'गुजरात में हूं, मेरा खाना नहीं मिलेगा ना'

मोहम्मद शमी की बात सुन शास्त्री हो गए लोट पोट, गेंदबाज बोला- 'गुजरात में हूं, मेरा खाना नहीं मिलेगा ना'

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) एडिशन में नई गेंद से गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी धांसू गेंदबाजी कर रहे हैं. और हर मैच में ये गेंदबाज टीम के लिए पावरप्ले में अहम विकेट ले रहा है. शमी की तेज तर्रार गेंदबाजी का ये नतीजा है कि, ये गेंदबाज पावरप्ले के भीतर ही टीम को एक दो सफलता दिला दे रहा है. शमी पहले भी अपे प्रदर्शन से प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीत चुके हैं. वहीं सोमवार को हुए मुकाबले में इस गेंदबाज ने 3 विकेट लिए और इस तरह आईपीएल के इस सीजन में अब तक वो 23 विकेट ले चुके हैं.

 

शमी के पास पहुंचा पर्पल कैप


इसी के साथ शमी के पास फिलहाल पर्पल कैप है. शमी शानदार लय में दिख रहे हैं. सनराइजर्स के खिलाफ भी इस गेंदबाज ने कमाल का खेल दिखाया और टीम को 34 रन से जीत दिलाई. शमी पर्पल कैप के टॉप पर 4 विकेट लेकर पहुंचे. हालांकि पोस्ट मैच के बाद भी शमी ने अपने शब्दों से रवि शास्त्री को लोटपोट करवा दिया.

 

शास्त्री ने मैच के बाद शमी से उनकी डाइट पूछी और कहा कि, 1.5 महीने आईपीएल में खेलने के बावजूद भी वो बेहद फिट नजर आ रहे हैं. वो तेज दौड़ रहे हैं और उनमें ताकत भी काफी ज्यादा है. ऐसे में शमी ने कहा कि, गुजरात में हूं, मेरा खाना नहीं मिलेगा न. लेकिन गुजराती खाना एंजॉय कर रहा हूं.

 

मैच के बाद शमी ने कहा कि, नरेंद्र मोदी स्टेडियम की विकेट तेज गेंदबाजों की मदद कर रही थी, खासकर शुरुआत में. और वो अच्छी एरिया में गेंद डालने की कोशिश कर रहे थे. बता दें कि गुजरात टीम प्लेऑफ्स में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है.

 

ये भी पढ़ें:

लाइव टीवी पर गावस्कर ने सुनाई धोनी के ऑटोग्राफ की कहानी, इमोशनल हुआ लेजेंड, कहा- मरने से पहले मैं..

IPL 2023 : शमी, मोहित और भुवनेश्वर ने गेंद से लूटी महफ़िल, स्पिनर्स का डिब्बा रहा गोल तो पहली बार बना ये महारिकॉर्ड