'वो तोड़ू खिलाड़ी है, उसे कभी भी टीम इंडिया से बुलावा आ सकता है', रवि शास्त्री ने इस अनकैप्ड खिलाड़ी को बताया IPL स्टार

'वो तोड़ू खिलाड़ी है, उसे कभी भी टीम इंडिया से बुलावा आ सकता है', रवि शास्त्री ने इस अनकैप्ड खिलाड़ी को बताया IPL स्टार

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फिलहाल काफी दिलचस्प हो चुका है. क्योंकि 5 टीमें ऐसी हैं जिनके 10 पॉइंट्स हैं. गुजरात टाइटंस की टीम 12 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है और दिल्ली के खिलाफ हार के बाद भी टीम को कोई नुकसान नहीं हुआ है. पिछले साल की चैंपियन टीम राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और 4 बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स फिलहाल दूसरे, तीसरे और चौथे पायदान पर है. जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 5वें पायदान पर है. वहीं पिछले कुछ सालों से खराब प्रदर्शन करने वाली पंजाब किंग्स की टीम छठे पायदान पर है.

 

जितेश की हो सकती है टीम में एंट्री: शास्त्री


शिखर धवन टीम के लिए जहां अकेले लड़ रहे हैं. वहीं टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा भी धांसू प्रदर्शन कर रहे हैं. 29 साल का ये बल्लेबाज इस साल फिनिशर को रोल निभा रहा है. अब तक जितेश ने 9 मैच खेले हैं और 162 की स्ट्राइक रेट से कुल 190 रन ठोके हैं. ऐसे में रवि शास्त्री ने बड़ा बयान दे दिया है और कहा है कि, जितेश को कभी भी टीम इंडिया से बुलावा आ सकता है.

 

आईपीएल के तुरंत बाद टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है. इसके बाद जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम को लिमिटेड ओवर क्रिकेट खेलना है. इस दौरान जितेश की टीम में वापसी हो सकती है.

 

शास्त्री ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा कि, वो आईपीएल की खोज हैं. ऋषभ पंत फिलहाल उपलब्ध नहीं हैं. ऐसे में जितेश की कभी भी टीम में एंट्री हो सकती है. निचले क्रम में ये बल्लेबाज तोड़ू प्रदर्शन कर सकता है. जितेश खतरनाक बल्लेबाज हैं.

 

ये भी पढ़ें:

Aman Khan : 23 रन पर गिरे 5 विकेट, फिर 51 रनों की पारी खेल दिल्ली की बचाई लाज, जानें कौन है ये अमन खान?

IPL 2023: क्या सच में धोनी का ये आखिरी IPL सीजन है? टॉस के दौरान आखिरकार माही ने फैंस का कंफ्यूजन कर दिया दूर