Matheesha Pathirana: धोनी ने बल्लेबाजों को बोल्ड करने का वायरल वीडियो देखा और बुला लिया, अनसॉल्ड रहने के बाद ऐसे बने CSK का हिस्सा

Matheesha Pathirana: धोनी ने बल्लेबाजों को बोल्ड करने का वायरल वीडियो देखा और बुला लिया, अनसॉल्ड रहने के बाद ऐसे बने CSK का हिस्सा

Matheesha Pathirana IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर आठ रन की जीत में उभरते हुए तेज गेंदबाज मथीसा पथिराना (Matheesha Pathirana) का अहम योगदान रहा. उन्होंने डेथ ओवर्स में शानदार बॉलिंग करते हुए सीएसके को जीत दिलाई. लेकिन इस श्रीलंकाई गेंदबाज का चेन्नई टीम का हिस्सा बनने और फिर खेलने का मौका मिलने की कहानी काफी दिलचस्प है. महेंद्र सिंह धोनी के पास 2021 में उनकी बॉलिंग का एक वीडियो आया था. वीडियो मथीसा के बल्लेबाजों को बोल्ड करने का था. इसे देखते हुए उन्होंने इस गेंदबाज को अपने साथ लेने का फैसला किया. उन्होंने उन्हें रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर लेने की कोशिश की. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, धोनी ने पथिराना को लेटर लिखा था और कहा था कि वह कोरोना वैक्सीन लगवाए और यूएई में उनकी टीम से जुड़ जाए. मगर श्रीलंका क्रिकेट से एनओसी नहीं मिली जिससे वे तब सीएसके के साथ नहीं हो सके.

 

20 साल के पथिराना का बॉलिंग एक्शन काफी हद तक लसित मलिंगा से मिलता है. इस वजह से उन्हें छोटा मलिंगा कहा जाने लगा. मगर उनका यह बॉलिंग एक्शन ऑरिजनल है. बचपन से ही वे इस तरह से बॉल फेंक रहे हैं. स्कूल क्रिकेट में उन्हें इस एक्शन के चलते काफी सफलता मिली. बाद में उन्होंने मलिंगा के साथ भी प्रैक्टिस की. वे अभी भी उनके साथ अपनी बॉलिंग पर काम कर रहे हैं. मलिंगा को पथिराना की स्पीड और एक्युरेसी ने प्रभावित किया. उनका बॉलिंग एक्शन 2020 अंडर 19 वर्ल्ड कप से सुर्खियों में आया था. इस टूर्नामेंट में उन्हें ज्यादा कामयाबी नहीं मिली मगर 2022 में वे फिर से इस टूर्नामेंट में खेले और इस बार उनका खेल काफी सुधरा हुआ था.

 

रिप्लेसमेंट प्लेयर के तौर पर आकर बने परमानेंट


मथीसा को आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में किसी टीम ने नहीं लिया था. सीएसके ने भी उन पर दांव नहीं लगाया था. मगर जब न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिल्न बाहर हुए तो सीएसके ने इस बॉलर को 20 लाख रुपये की बेस प्राइस में अपने साथ जोड़ लिया. आईपीएल 2022 में दो मैच उन्हें खेलने को मिले थे. इनमें दो विकेट उन्हें मिले थे. एमएस धोनी ने 2022 आईपीएल के दौरान उनकी तारीफ की थी. कहा था कि जिस तरह का एक्शन है उसे देखते हुए खेलना मुश्किल होता है. साथ ही उसके पास कमाल की स्लॉअर बॉल भी है. मथीसा ने यह गेंद ड्वेन ब्रावो से सीखी थी.

 

म्यूजिक से जुड़ा हुआ है परिवार


मथीसा का परिवार म्यूजिक से जुड़ा हुआ है. वह खुद पियानो बजाते हैं. उनकी मां और पिता रिदम गिटारिस्ट हैं और बैंड का हिस्सा रहे हैं. मथीसा की बड़ी बहन भी पियानो बजाती हैं जबकि दूसरी बहन गिटारिस्ट हैं. मथीसा की बॉलिंग देखकर चामिंडा वास ने उन्हें अपने साथ जोड़ने की कोशिश की थी. मगर उनके गांव से कोलंबो दूर था तो परिवार ने मना कर दिया. बाद में कैंडी के ट्रिनिटी कॉलेज में गए और वहां रहते हुए उनकी बॉलिंग अगले दर्जे तक पहुंची. वे श्रीलंका के लिए टी20 फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं. 2022 में वे आयरलैंड के खिलाफ खेले थे मगर उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था.