इंडियन प्रीमियर लीग का फाइनल 28 मई 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना था. लेकिन बारिश के चलते न तो टॉस हो पाया और न ही खिलाड़ी मैदान पर आ पाए. इस तरह हजारों फैंस को निराश होकर स्टेडियम से बाहर जाना पड़ा. और ऐसा तब तक नहीं हुआ जब तक ये ऐलान नहीं हो गया कि मैच को रिजर्व डे पर शिफ्ट कर दिया गया है. शाम 7 बजे से लेकर रात के 11 बजे तक लगातार बरसात होती रही. ऐसे में सभी फैंस इस फाइनल को देखने के लिए गीले होते रहे लेकिन इसके बावजूद बारिश ने इन सभी को राहत नहीं दी.
रविवार को मैच को शिफ्ट करने का ऐलान रात के 11 बजे हुआ. स्टेडियम के बाहर पूरी तरह पानी भर गया था. वहीं मैदान का आउटफील्ड भी पूरी तरह गीला था. फैंस को बाहर जाने में काफी दिक्कतें हुई. हालांकि इस बीच स्टेडियम के भीतर जो फैंस फंसे थे उन्होंने एक पोस्टर की मदद से बारिश में गीले होने से खुद को बचाया.
फैंस को जब ये पता चला कि अब मैच नहीं होगा तो मैदान से बाहर जाने को लेकर सभी के बीच भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में जो फैंस अंदर फंसे थे. उन्होंने विराट कोहली का पोस्टर उखाड़ दिया. इस पोस्टर की मदद से कई फैंस बारिश में गीले होने से बच गए. आईपीएल 2023 फाइनल के अवसर पर ऑर्गेनाइजर्स ने पूरे मैदान पर पोस्टर लगाए थे. इसी में एक पोस्टर कोहली का भी था जिसे अंत में फैंस ने फाड़ डाला. कई फैंस ने ट्विटर पर कहा कि, जब कोई काम नहीं आया तो विराट कोहली ही अंत में काम आए.
बता दें कि सोमवार को भी होने वाले फाइनल पर बारिश का साया है. लेकिन कहा जा रहा है कि अंत में 20-20 ओवरों का मैच हो सकता है. चेन्नई की टीम फाइनल में 10वीं बार खेल रही है और पांच बार खिताब पर कब्जा कर चुकी है. जबकि गुजरात की टीम अगर ट्रॉफी पर कब्जा जमाती है तो टीम लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम करेगी.
ये भी पढ़ें:
Shubman Gill : एबी डिविलियर्स ने शुभमन गिल नहीं बल्कि इस शतकवीर को बताया IPL 2023 का बेस्ट खिलाड़ी
Shubman Gill : '1983 वर्ल्ड कप नहीं जीतते तो सचिन तेंदुलकर नहीं होते...', दिग्गजों से खुद की तुलना होने पर गिल ने कही बड़ी बात