रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स पर आईपीएल के 60वें मैच में धांसू जीत दर्ज की. डुप्लेसी एंड कंपनी ने संजू सैमसन की सेना को 112 रन से करारी शिकस्त दी. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी की और स्कोरबोर्ड पर 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए. लेकिन राजस्थान के बल्लेबाज जब क्रीज पर उतरे तो किसी फैन को उम्मीद न थी कि पूरी टीम सिर्फ 59 रन पर ही ऑल आउट हो जाएगी. 10.3 ओवरों में ही राजस्थान की पूरी टीम पवेलियन लौट गई. आईपीएल इतिहास का ये तीसरा सबसे छोटा स्कोर था.
राजस्थान की टीम की तरफ से सिर्फ शिमरन हेटमायर ने 19 गेंद पर 35 रन ठोके. इसके अलावा और कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया. अगर हेटमायर के बल्ले से रन नहीं निकलते तो पूरी टीम इससे कम स्कोर पर भी आउट हो सकती थी.
विराट का तंज
लेकिन इन सबके बीच अब मैच के बाद आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने राजस्थान रॉयल्स पर तंज कसा है और कहा है कि, अगर वो गेंदबाजी करते तो पूरी टीम 40 रन पर ही सिमट जाती. पोस्ट मैच सेलिब्रेशन वीडियो के दौरान विराट ने ये बात कही जिसे आरसीबी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर भी पोस्ट किया है.
बता दें कि आईपीएल इतिहास में सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड आरसीबी के नाम है. आरसीबी की टीम साल 2017 में केकेआर के खिलाफ सिर्फ 49 रन पर ही ढेर हो गई थी. इस मैच में आरसीबी का कोई भी बैटर डबल डिजिट में रन नहीं बना पाया था.
पॉइंट्स टेबल में बैंगलोर को फायदा
राजस्थान रॉयल्स पर बड़ी जीत हासिल करने के बाद आरसीबी की टीम अब पॉइंट्स टेबल में 5वें पायदान पर पहुंच चुकी है. टीम का नेट रन रेट +0.166 हो चुका है. वहीं खुद के होम क्राउड के सामने रॉयल्स की टीम छठे पायदान पर पहुंच चुकी है. टीम के भी 12 ही पॉइंट्स हैं लेकिन टीम का नेट रन रेट +0.140 है और टीम छठे पायदान पर है.
ये भी पढ़ें:
IPL 2023: मीटिंग में लेट पहुंचा मुंबई इंडियंस का युवा बल्लेबाज तो मिली अनोखी सजा, एयरपोर्ट पर करना पड़ा ऐसा, लोग भी हुए हैरान
IPL 2023: इन तीनों टीमों ने CSK का किया डब्बा गोल, घर में घुसकर सालों की बादशाहत की खत्म