भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने कहा कि एमएस धोनी (Ms Dhoni) या तो टीम के भीतर खेलते रहेंगे या फिर रिटायर हो जाएंगे. धोनी को लेकर कई लोग कह रहे थे कि वो इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर आईपीएल के अगले सीजन में हिस्सा ले सकते हैं. लेकिन अब धोनी के भविष्य को लेकर सहवाग ने बड़ा बयान दे दिया है. चेन्नई फैंस के बीच फिलहाल सबसे बड़ी चर्चा यही है कि धोनी अगला सीजन खेलेंगे या नहीं.
धोनी को है घुटने की चोट
आईपीएल 2023 सीजन में धोनी का घुटना उन्हें काफी ज्यादा तंग कर रहा है. वो हर मैच में नी कैप पहनकर मैदान पर उतरते हैं. वहीं बल्लेबाजी में भी उन्होंने खुद को और ज्यादा निचले क्रम में खिलाना शुरू कर दिया है. क्वालीफायर 1 में चेन्नई की गुजरात पर जीत के बाद ड्वेन ब्रावो ने कहा था कि, धोनी अगर इम्पैक्ट प्लेयर के तौर खेलते हैं तो उन्हें फायदा मिलेगा. ब्रावो ने कहा था कि, वो साल 2024 में जरूर लौटेंगे. खासकर तब जब इम्पैक्ट प्लेयर नियम की शुरुआत हो चुकी है.
हालांकि सहवाग अब इस बात से संतुष्ट नहीं हैं. सहवाग ने कहा कि, धोनी इस नियम में फिट नहीं बैठते हैं. क्रिकबज पर बात करते हुए पूर्व ओपनर ने कहा कि, धोनी फिलहाल कप्तानी के चलते चेन्नई के लिए खेल रहे हैं. क्योंकि इम्पैक्ट प्लेयर नियम सिर्फ कुछ खिलाड़ियों के लिए ही लागू होता है.
सहवाग ने आगे कहा कि, इम्पैक्ट प्लेयर नियम धोनी पर लागू नहीं होता. कप्तान के लिए उन्हें मैदान पर मौजूद रहना होगा. इम्पैक्ट नियम उसके लिए है जो फील्डिंग नहीं करता लेकिन बैटिंग करता है. धोनी को 20 ओवर फील्डिंग करनी होती है. अगर वो कप्तान नहीं होंगे तो इम्पैक्ट प्लेयर नहीं बनेंगे. ऐसे में या तो वो मेंटोर या डायरेक्टर ऑफ क्रिकेटर बन सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
IND vs AUS WTC Final के लिए अंपायर्स का ऐलान, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के धाकड़ चेहरों को मिली जिम्मेदारी
GT vs CSK Final: बारिश ने दर्शकों को किया बेहाल, कई लोग पानी में गिरे, कोई बिना मैच देखे घर गया तो किसी ने दोबारा बुक की टिकटें