लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल ने अपनी कप्तानी में वो कर दिखाया जो बेहद कम बार देखने को मिलता है. लखनऊ की टीम ने बैंगलोर के घरेलू मैदान पर होम क्राउड के सामने वो मुकाबला जीता जिसकी उम्मीद नहीं थी. 213 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही लखनऊ की टीम ने पूरा स्टेडियम शांत करवा दिया. राहुल हालांकि इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए और 20 गेंद पर 18 रन बनाकर आउट हुए. राहुल को इसके बाद उनकी स्ट्राइक रेट और फॉर्म को लेकर भी ट्रोल किया जा रहा है.
मुझे अच्छी बल्लेबाजी करने की जरूरत: राहुल
जीत के बाद राहुल ने हर किसी की तारीफ की लेकिन खराब स्ट्राइक रेट को लेकर खुद को कोसा. राहुल ने कहा कि, मैं ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहता हूं. मुझे लगता है कि मुझे रन बनाने की जरूरत है. क्योंकि तभी मेरा स्ट्राइक रेट ऊपर जाएगा. हमने लखनऊ के कुछ मुश्किल पिचों पर मैच खेले. आज हमने जल्द ही 3 विकेट गंवा दिए. ऐसे में मैं जिस तरह से खेल रहा था वो सही था और मैं अंत तक रहना चाहता था. अगर मैं और निकोलस अंत तक रहते तो हम जीत दिला देते और मैच काफी आसान होता. मुझे कुछ अच्छी पारियां खेलने की जरूरत है जिससे मैं अच्छा महसूस कर सकूं.
बैंगलोर में खेलकर मजा आता है
केएल राहुल ने कहा, ‘चिन्नास्वामी स्टेडियम जहां खेलकर मैं बड़ा हुआ और यहीं सबसे ज्यादा मैचों के नतीजे आखिरी गेंद पर आते हैं.’ केएल राहुल ने कहा,‘हमें पता था कि इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं होगा. उन्होंने पावरप्ले में अच्छी गेंदबाजी की लेकिन हम अगर मैच जीते हैं तो पूरन और स्टोइनिस की वजह से. यही वजह है कि हमने पूरन, स्टोइनिस और आयुष बडोनी जैसे दमदार खिलाड़ियों को टीम में लिया. बडोनी फिनिशर की भूमिका निभाना सीख रहा है.’
राहुल ने आगे कहा कि, अगर आप मिडिल ऑर्डर को देखें तो पांच, छह और सात नंबर पर ऐसे बल्लेबाज हैं, जो आपको मुश्किल स्थिति से निकालकर मैच जिता सकते हैं. टॉप ऑर्डर को तो ज्यादा से ज्यादा रन बनाने हैं, लेकिन टॉप के तीन बल्लेबाजों का प्रदर्शन मायने रखता है.
राहुल ने आयुष बडोनी की भी तारीफ की और कहा कि, वो युवा हैं और गेम को खत्म करने की कला सीख रहे हैं. उन्होंने पिछले सीजन ऐसा कई बार किया है. वो धीरे धीरे इस रोल में ढल रहे हैं और मैं इसके लिए बेहद ज्यादा उत्साहित हूं.
ये भी पढ़ें:
RCB vs LSG: रिंकू सिंह के बाद अब पूरन-स्टोइनिस ने किया चमत्कार, 213 रन का लक्ष्य आखिरी गेंद पर लखनऊ के नाम, बैंगलोर के हाथ लगी मायूसी
IPL 2023 Longest Six: फाफ डुप्लेसी ने ठोका 115 मीटर लंबा सिक्स, छत पर जाकर गिरी गेंद, देखिए वीडियो