महेंद्र सिंह धोनी ने पिछले साल साफ कर दिया था कि साल 2023 आईपीएल उनका आखिरी सीजन होगा. ऐसे में धोनी ने गुजरात के खिलाफ पहले मुकाबले से टूर्नामेंट का आगाज कर दिया है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रंगारंग ओपनिंग सेरेमनी के बाद दोनों टीमों के कप्तान मैदान पर आए और टॉस के साथ ही 16वें एडिशन की शुरुआत हो गई. सीजन के पहले मुकाबले में हार्दिक पंड्या ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. आईपीएल में अब तक यह दोनों टीमें आपस में सिर्फ 2 बार भिड़ी हैं. सीएसके से अब तक 2 बार भिड़ने पर गुजरात को दोनों बार जीत मिली है.
टॉस जीतने के बाद हार्दिक पंड्या ने कहा कि, यहां मैच खेलकर काफी मजा आने वाला है क्योंकि क्राउड काफी ज्यादा है. मुझे लगता है पूरा देश धोनी से सीख लेता है और उनके खिलाफ सीजन की शुरुआत करना इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता. इम्पैक्ट प्लेयर अलग है और मैंने सबकुछ उनपर छोड़ दिया है. आशीष नेहरा पूरी रात जगे थे.
वहीं धोनी ने टॉस के बाद कहा कि, हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे और मुझे नहीं लगता कि पिच में कोई बदलाव होगा. पिछली रात बारिश हुई थी और मुझे नहीं लगता कि ओस की दिक्कत होगी. हमारी तैयारी अच्छी रही थी. हम पूरी तरह तैयार हैं. इम्पैक्ट प्लेयर लक्जरी है. और यहां इसका इस्तेमाल करना काफी आसान है क्योंकि डोमेस्टिक में ये 14वें ओवर में आता था. मेरी टीम में 4 विदेशी खिलाड़ी हैं जिमसें मोईन अली, बेन स्टोक्स, मिचेल सैंटनर और डेवोन कॉनवे शामिल हैं. बाकी खिलाड़ी एक स्पॉट के लिए लड़ेंगे.
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, मोईन अली, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, राजवर्धन हैंगरगेकर
सब्स्टिट्यूट: तुषार देशपांडे, सुभ्रांशु सेनापति, शैक रशीद, अजिंक्य रहाणे, निशांत सिंधु
गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, केन विलियमसन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ
सब्स्टिट्यूट: बी साई सुदर्शन, जयंत यादव, मोहित शर्मा, अभिनव मनोहर, केएस भरत