इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के जारी 2023 सीजन के 49वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना मुंबई इंडियंस से है. चेन्नई के मैदान में सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इसके साथ ही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन सामने आ गई है. चेन्नई के कप्तान धोनी ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने दो बड़े बदलाव किए हैं. तिलक वर्मा बीमार हैं और उनकी जगह ट्रिस्टन स्टब्स को जबकि कुमार कार्तिकेय की जगह राघव गोयल को इम्पैक्ट प्लेयर के तौरपर शामिल किया गया है. वह डेब्यू करते नजर आ सकते हैं.
5-5 मैच जीत चुकी हैं दोनों टीमें
चेन्नई की बात करें तो पिछले IPL 2022 सीजन में 9वें स्थान पर रहने के बाद धोनी की कप्तानी वाली सीएसके ने दमदार वापसी की और अभी तक खेले गए 10 मैचों में पांच मुकाबलों में जीत दर्ज की है. जबकि एक मैच बारिश से धुल गया. वहीं मुंबई की बात करें तो उसके लिए ये सीजन अभी तक काफी उतार चढ़ाव भरा है. मुंबई की टीम अभी तक 9 मैचों में 5 जीत दर्ज कर चुकी है. जबकि चार में उसे हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई के लिए सबसे बड़ी समस्या गेंदबाजी है. जो पिछले चार मैचों से 200 से अधिक रन लुटाते आ रहे हैं.
मुंबई का पलड़ा भारी
वहीं मुंबई और चेन्नई के बीच अभी तक आईपीएल इतिहास की बात करें तो दोनों टीमों के बीच 35 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें चेन्नई ने 15 मैचों में जीत हासिल की है. जबकि 20 मैचों में मुंबई ने जीत दर्ज की है. इस लिहाज से देखा जाए तो मुंबई का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.
चेन्नई की प्लेइंग इलेवन :- ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक चाहर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश तीक्षणा.
चेन्नई सुपर किंग्स इम्पैक्ट प्लेयर लिस्ट: अंबाती रायडू, मिचेल सैंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, शेख रशीद, आकाश सिंह.
मुंबई की प्लेइंग इलेवन :- रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, टिम डेविड, नेहल वढेरा, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, अरशद खान.
मुंबई इंडियंस इम्पैक्ट प्लेयर लिस्ट: कुमार कार्तिकेय, रमनदीप सिंह, डेवाल्ड ब्रेविस, राघव गोयल, विष्णु विनोद.
ये भी पढ़ें :-
Riyan Parag : 1,41,000 का 5 सालों से एक रन बना रहे हैं रियान पराग, IPL के सबसे खराब खिलाड़ी का लगा तमगा, फैंस ने जमकर लताड़ा
Cheteshwar Pujara, Century : WTC फाइनल से पहले इंग्लैंड में शतक बरसा रहे हैं पुजारा, 4 मैचों में ठोकी तीसरी सेंचुरी, स्टीव स्मिथ निकले फिसड्डी