IPL 2023 CSK vs PBKS, Toss Update : CSK की पहले बल्ल्लेबाजी, पंजाब में एक बड़ा बदलाव, जानें दोनों टीमों की Playing XI

IPL 2023 CSK vs PBKS, Toss Update : CSK की पहले बल्ल्लेबाजी, पंजाब में एक बड़ा बदलाव, जानें दोनों टीमों की Playing XI

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2011) के 16वें सीजन में 41वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच चेन्नई के चेपॉक मैदान में खेला जाना है. इसके लिए चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. टॉस के साथ ही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन भी सामने आ गई है. धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते हुए कहा कि दिन के मैचों में टॉस जीतकर बैटिंग करने से तेज गेंदबाजों को धूप में आराम मिल जाता है. हमने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. जबकि पंजाब की टीम में सिर्फ एक बदलाव हुआ है. गुरनूर बराड़ को बाहर करके हरप्रीत बराड़ को शामिल किया गया है.  

 

जीत का सिक्स लगाने उतरेगी चेन्नई 


पिछले आईपीएल 2022 सीजन में नंबर नौ पर रहने वाले चेन्नई ने इस साल दमदार वापसी की है और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई की टीम अभी तक 8 मैचों में पांच मैचों में जीत दर्ज कर चुकी है. जबकि पंजाब किंग्स की बात करें तो उनकी टीम अभी तक 8 मैचों में चार जीत ही दर्ज कर सकी है. चेन्नई की तेम अब अपने घर में 5वीं जीत दर्ज करके जहां अंकतालिका में और आगे बढना चाहेगी. वहीं पंजाब की टीम को अगर प्लेऑफ की रेस में बेन रहना है तो उनके लिए भी जीत काफी जरूरी है.

 

चेन्नई का पलड़ा भारी 


चेन्नई और पंजाब के बीच अभी तक आईपीएल के इतिहास में अभी तक 27 मैच खेले जा चुके हैं. जिसमें चेन्नई के नाम जहां 15 जीत दर्ज हैं तो पंजाब किंग्स के नाम 12 जीत दर्ज है. इस तरह आंकड़ों के लिहाज से देखा जाए तो चेन्नई का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.

 

चेन्नई की प्लेइंग इलेवन :- ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश तीक्षणा.

 

पंजाब की प्लेइंग इलेवन :-  अथर्व तायडे, शिखर धवन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, सिकंदर रजा, सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह.