IPL 2023, 1000 Six : CSK के डेवोन कॉनवे का बड़ा करिश्मा, 1000वां छक्का लगाकर रचा इतिहास

IPL 2023, 1000 Six : CSK के डेवोन कॉनवे का बड़ा करिश्मा, 1000वां छक्का लगाकर रचा इतिहास

चेन्नई और दिल्ल्ली (DC vs CSK) के बीच खेले जाने वाले आईपीएल 2023 के 67वें मैच में चेन्नई के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने एक बड़ा इतिहास अपने नाम कर डाला. आईपीएल 2023 में कॉनवे के बल्ले से 1000वां छक्का निकला. इस तरह आईपीएल इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ जब 1000 या उससे अधिक छक्के लग चुके हैं.

 

कॉनवे ने लगाया 1000वां छक्का 


चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. इसके बाद चेन्नई के लिए ओपनिंग में डेवोन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड़ आए. पारी के दूसरे ओवर में दिल्ली के लिए गेंदबाजी करने वाले ललित यादव की चौथी गेंद पर कॉनवे ने जोरदार छक्का लगाया और इसी के साथ आईपीएल 2023 सीजन में 1000 छक्के पूरे हो गए. डेवोन कॉनवे आईपीएल 2023 में 1000वां छक्का लगाने वाले बल्लेबाज बने. जबकि आईपीएल इतिहास में पिछले सीजन भी 1000 या उससे अधिक छक्के लगे थे. अब दूसरी बार ये कारनामा दोहराया गया है. 2022 आईपीएल में हालांकि 1000वां छक्का लियाम लिविंगस्टोन ने लगाया था.

 

 


चेन्नई के लिए जीत है जरूरी 


वहीं मैच की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स को अगर आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में जगह बनानी है तो उन्हें दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच को हर हाल में जीतना होगा. चेन्नई के लिए इस मैच में जीत काफी मायने रखती है. जबकि दिल्ली का सगर आईपीएल में पहले ही समाप्त हो चुका है. चेन्नई के इस जीत के साथ 17 अंक हो जाएंगे और वह टॉप-2 में भी समाप्त कर सकती है. चेन्नई की टीम आईपीएल इतिहास में अभी तक चार बार खिताब जीत चुकी है. वाब वह 5वीं बार खिताब जीतने के लिए प्लेऑफ में जगह बनाना चाहेगी. चेन्नई की टीम ने खबर लिखे जाने तक 5 ओवर में बिना विकेट गंवाए 50 रन बना डाले थे.  

 

ये भी पढ़ें :- 

WTC Final: टीम इंडिया के खिलाड़ी 3 बैच में जाएंगे इंग्लैंड, जानिए कब-कब होगी रवानगी, सबसे पहले कौन जाएंगे

Rajasthan Royals IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स के खेल ने तोड़ा संजू सैमसन का दिल, बोले- जैसी टीम हमारे पास थी उसे...