चेन्नई और दिल्ल्ली (DC vs CSK) के बीच खेले जाने वाले आईपीएल 2023 के 67वें मैच में चेन्नई के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने एक बड़ा इतिहास अपने नाम कर डाला. आईपीएल 2023 में कॉनवे के बल्ले से 1000वां छक्का निकला. इस तरह आईपीएल इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ जब 1000 या उससे अधिक छक्के लग चुके हैं.
कॉनवे ने लगाया 1000वां छक्का
चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. इसके बाद चेन्नई के लिए ओपनिंग में डेवोन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड़ आए. पारी के दूसरे ओवर में दिल्ली के लिए गेंदबाजी करने वाले ललित यादव की चौथी गेंद पर कॉनवे ने जोरदार छक्का लगाया और इसी के साथ आईपीएल 2023 सीजन में 1000 छक्के पूरे हो गए. डेवोन कॉनवे आईपीएल 2023 में 1000वां छक्का लगाने वाले बल्लेबाज बने. जबकि आईपीएल इतिहास में पिछले सीजन भी 1000 या उससे अधिक छक्के लगे थे. अब दूसरी बार ये कारनामा दोहराया गया है. 2022 आईपीएल में हालांकि 1000वां छक्का लियाम लिविंगस्टोन ने लगाया था.
ये भी पढ़ें :-